- Advertisement -

सुलतानपुर- DM SP ने गेस्ट हाउस में अन्य राज्यो एवं जनपद से आए हुए यात्रियों का कराया मेडिकल परीक्षण,*

0 153


*सुलतानपुर- DM SP ने गेस्ट हाउस में अन्य राज्यो एवं जनपद से आए हुए यात्रियों का कराया मेडिकल परीक्षण,*

- Advertisement -

Kdnews-सुलतानपुर- DM SP ने गेस्ट हाउस में अन्य राज्यो एवं जनपद से आए हुए यात्रियों का कराया मेडिकल परीक्षण,
जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान शनिवार को जनपद सुलतानपुर के को0नगर क्षेत्र में स्थित शालीमार गेस्ट हाउस व बस अड्डे का जायजा लिया गया । शालीमार गेस्ट हाउस में दूसरे राज्यो एवं जनपद से आए हुए यात्रियों का मेडिकल परीक्षण कराकर उनके खान-पान की व्यवस्था की गई और बस स्टाप पर बनाये गये रैन बसेरा में रुके लोगो का हालचाल लिया गया । डाक्टरों द्वारा मेडिकल परीक्षण के उपरान्त उन्हे उनके गन्तव्य तक पहुचाने के लिए बताया गया*।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.