- Advertisement -
सुलतानपुर-DM ने हाथ जोड़ कर की अपील,21 दिन के लाॅक डाउन के दौरान में ना निकले बाहर,
*डीएम व एसपी द्वारा नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन का लिया जायजा।*
*21 दिन के लाॅक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से अपने घर से कदापि बाहर न निकलें।*
सुलतानपुर 26 मार्च/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने आज पूर्वान्ह में नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण कर लाॅक डाउन का जायजा लिया और आमजनों से अपील की कि कोरोना वायरस (covid-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए 21 दिन (14 अप्रैल, 2020 तक) लाॅक डाउन के दौरान अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ रहे, कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर कदापि न निकलें।
- Advertisement -
स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरे को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेन्स बनाये रखें।
डीएम व एसपी ने भ्रमण के दौरान सड़क पर घूम रहे युवकों के वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए 08 लोगों को पुलिस के हिरासत में दिया। उन्होंने करौंदिया, विवेक नगर, जीएन रोड, सुपर मार्केट, डाक खाना चैराहा, बाध मण्डी, दरियापुर तिराहा, खैराबाद, अन्नू चैराहा, चैक घण्टा घर, गल्ला मण्डी सहित विभिन्न नगर क्षेत्रों का भ्रमण कर लाॅक डाउन का जायजा लेते हुए बस स्टेशन पहंुचे, जहां वाहनों की चेकिंग करते हुए हिदायत दिया कि अपने घर में जायें अनावश्यक रूप से रोड पर कदापि न निकलें। अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
- Advertisement -
*सुल्तानपुर-डीएम सी इंदुमंती ने मेडिकल इमरजेंसी के लिए 102,108 या 112 पर फोन करने की की अपील*
नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा बस स्टेशन पर बाहर के लोगों के रहने हेतु बनाये गये रैन बसेरा (ठहराव केन्द्र) का निरीक्षण जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया। यहां पर भोजन की व्यवस्था भी नगर पालिका द्वारा की गयी है, जिसका भी जायजा लेते हुए साफ-सफाई व अन्य आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने नगर में साफ-सफाई व सेनेटाइजर के सम्बन्ध में भी जायजा लिया। डीएम ने नगर क्षेत्र के आमजनों से कहा कि सब्जी, दूध, दवा व दैनिक उपयोग के आवश्यक वस्तुओं को डोर-टू-डोर पहंुचाने की व्यवस्था ठेलों के माध्यम से करायी जा रही है। किसी को किसी प्रकार कठिनाई आने नहीं दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि जनपद के नगर क्षेत्र के सभी वार्ड, गली व मोहल्लों में ठेले वालों के माध्यम से चावल, आटा, दाल, सब्जी, दूध, नमक, तेल आदि आवश्यक खाद्य सामानों की आपूर्ति नियमित/सुचारू रूप से करायी जायेगी। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, लेखपाल, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान, कोटेदार आदि के माध्यम से क्षेत्रीय बाजारों से आवश्यक सामान घर-घर पहंुचाने की व्यवस्था ठेलों के माध्यम से की गयी है और मेडिकल स्टोर भी अधिकांशता खुले रहेंगे। एक मीटर की दूरी बनाकर दवा आदि विशेष आवश्यकता पड़ने पर खरीद सकते है। उन्होंने बताया कि गैस एजेन्सी पर फोन करने पर घर-घर तक गैस की भी सप्लाई करायी जायेगी। जनपदवासियों को धैर्य बनाये रखने की जरूरत है, घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी आवश्यक वस्तुओं का वितरण नियमित रूप से कराया जायेगा।
*सुलतानपुर-DM सी इंदुमती ने कहा लॉकडाउन को नही मानेगा तो उस पर अब होगी कार्यवाही,अपने घर पर रहे*
——————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
аккаунты с балансом https://magazin-akkauntov-online.ru/
купить аккаунт с прокачкой продать аккаунт
продажа аккаунтов соцсетей заработок на аккаунтах
маркетплейс аккаунтов https://kupit-akkaunt-top.ru/
Sell Pre-made Account Account Catalog
Guaranteed Accounts Account Market
Database of Accounts for Sale Account Trading Platform
Account Buying Platform Account Purchase
Buy and Sell Accounts Database of Accounts for Sale
Account marketplace Marketplace for Ready-Made Accounts
Purchase Ready-Made Accounts Account exchange
account store accounts marketplace
accounts market verified accounts for sale
account buying platform buy and sell accounts
website for selling accounts buy account
account market accounts for sale
guaranteed accounts find accounts for sale
account trading service marketplace for ready-made accounts
account purchase https://best-social-accounts.org
account marketplace buy pre-made account
sell pre-made account account marketplace
account market account market
sell accounts secure account purchasing platform