- Advertisement -

सुलतानपुर-जनपद के कई गांवों में आज़ाद समाज सेवा समिति की चल रही है मुहिम,गो-कोरोना की मुहिम चला रहे संस्था के कार्यकर्ता

1 275

सुलतानपुर-जनपद के कई गांवों में आज़ाद समाज सेवा समिति की चल रही है मुहिम,गो-कोरोना की मुहिम चला रहे संस्था के कार्यकर्ता

गो-कोरोना की मुहिम चला रहे संस्था के कार्यकर्ता*

- Advertisement -


सुल्तानपुर जिले के कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत के ग्रमीण क्षेत्र डोमनपुर ग्राम पंचायत के मजरे पूरे फैजू खान ,बिसई तिवारी का पुरवा ,पंडित मातादीन का पुरवा आदि गांवों में लोगों को जागरूक किया गया।कहा एक दूसरे से एक मीटर से अधिक दूरी बनाये।हर एक घण्टे में हाथों को धुलें।मास्क पहनें, घरों में रहें।बाजार की वस्तुवों को कम से कम खरीदें।आवागमन बन्द करें।प्रशाशन का सहयोग करें।अफ़वाह नही फैलाएं।कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस महामारी से उत्पन्न हुए संकट के बारे में विस्तारपूर्वक से ग्रामीण जनता को जागरूक किया।शासन एव प्रसाशन के निर्देशो का पालन करे ।यह भी कहा गया आवश्यक न हो तो घर से न निकले।बच्चो और बुढो को कदापि नही निकलने दे।सर्दी ,बुखार ,खांसी जैसी बीमारी के लक्षण हो तो तत्काल अस्पताल जाए। हाथ धोने के पहले जिस बर्तन या हैंडपम्प /नल से धोना है पहले उस वस्तु को साबुन या सेनिटाइजर से वाश करे तब अपने हाथ को 20 सेकेंड तक स्टेप बाई स्टेप धुलाई करे। स्वयं हाथ धुलने का प्रदर्शन कर लोगो को बारीकियां बताई।घर के दरवाजे ,खिड़की में हैंडिल,सायकिल ,बाइक की हैंडिल ,कुर्सी ,चारपाई ,दरवाजे की जंजीर आदि को यदि किसी ने टच किया है तो उसे भी सेनेटाइज करे।किसी से रुपये आदान -प्रदान करने के पश्चात हाथ जरूर साबुन से धुले। बाजार से घरेलू सामग्री ले कर आये हाथ जरूर धोए। घर और गांव में कोई देश -विदेश से आता है तो जबतक वह जांच न करा लें उससे दूरी बनाये ।उसको जांच कराने को कहे यदि वह व्यक्ति जांच कराने से इनकार करता है।सम्बंधित थाना अथवा अस्पताल के हेल्पलाइन नम्बर पर सूचित करें।यह बाते गांव में  प्रवक्ता आजाद समाज सेवा समिति ने ग्रामीणों को प्रेरित करने के लिए कही।

- Advertisement -

1 Comment
  1. eco bij says

    Hello! Do you know if they make any plugins to help with Search Engine Optimization? I’m trying to get my site to rank for some
    targeted keywords but I’m not seeing very good results.
    If you know of any please share. Cheers! I saw similar text here:
    Eco product

Leave A Reply

Your email address will not be published.