- Advertisement -

सुलतानपुर-जिलाधिकारी सी इंदुमती द्वारा की गई जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों से अपील

0 440

सुलतानपुर-जिलाधिकारी द्वारा की गई जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों से अपील

अपील में जिलाधिकारी ने कहा कि जैसा की आप सभी अवगत हैं कि कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के बचाव हेतु वर्तमान में अपने जनपद में ही नही पूरे देश में लॉकडाउन है अतः यह आवश्यक है कि सभी लोग अपने घर पर ही रहे जिससे कि हम सभी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहें यदि किसी आकस्मिक कारण से घर से बाहर निकलने की आवश्यकता हो तो अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंट बनाए रखा जाए उक्त बातों की जागरूकता अपने स्तर से संपूर्ण ग्राम पंचायत में प्रसारित कराएं आपके ग्राम पंचायत में यदि ऐसे व्यक्ति हो जिनके पास खाद्य सामग्री अथवा अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता ना हो तो तत्काल उसकी सूचना संबंधित खंड विकास अधिकारी व उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं जिससे कि तत्काल उनकी सहायता की जा सके ।इसके साथ साथ अपने अपने ग्राम पंचायत में यह भी प्रसारित कराएं कि दिनांक 1 अप्रैल 2020 से अतिरिक्त राशन का वितरण कोटेदारों द्वारा किया जाएगा एवं उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर का वितरण भी सुचारू रूप से चालू है कोरोना वायरस में हम सबको मिल जुलकर मुकाबला करना है
अतःआप सभी से अपील है कि अपने अपने ग्राम पंचायत में सतर्क दृष्टि रखे एवं ऐसे व्यक्ति परिवार जिनके पास खाद्य सामग्री उपलब्ध ना हो तो तत्काल अपने स्तर से एनजीओ स्वयंसेवी संस्थानों आदि से वार्ता समन्वय करते हुए खाने पीने की व्यवस्था उपलब्ध कराएं एवं ऐसे व्यक्तियों की सूचना कराएं साथ ही अपने अपने ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों के माध्यम से समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था भी करना सुनिश्चित करें ।

इंदुमती जिलाधिकारी सुल्तानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.