सुलतानपुर-लॉक डाउन में गांधी गिरी पर उतरी पुलिस,हाथ जोड़ सभी को घरों में रहने के लिए दे रहे है सलाह,वही कूरेभार पुलिस निकल रहे लोगो को समझा कर भेज रही हैं घर
*कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव मद्देनजर 21 दिनों के लॉक डाउन में गांधी गिरी पर उतरी सुल्तानपुर पुलिस,हाथ जोड़ सभी को घरों में रहने के लिए दे रहे है सलाह*
सुल्तानपुर फ्लैश-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 21 दिन के लिए देश में लॉक डाउन रहने के आवाहन बाद पूरे देश में लॉक डाउन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है,जिला प्रशासन जमीनी स्तर पर उतर पूर्णरूप से लॉक डाउन प्रक्रिया करवाने के लिए जुट गया है,जिला पुलिस प्रशासन हुड़दंगियों के खिलाफ सख्ती भी बरत रहा है जो लॉक डाउन मानने को तैयार नही है,लगातार जिला प्रशासन माइक के जरिये गांव गांव व मोहल्ले में जाकर सभी को घरों में रह कर सुरक्षित रहने की बात कर रही है,जो सड़क पर उतरे उनसे हाथ जोड़ उन्हें घरों रहने की सलाह दे रही है,
उसी कड़ी में *जयसिंहपुर थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व विरसिंहपुर चौकी प्रभारी अकरम खान* ने जनता से लॉक डाउन का समर्थन मांगा और घरों में रहने की सलाह दी,भीड़ से दूर रहे घरों में सुरक्षित रहे इन्ही बातों को समझाते हुए लगातार क्षेत्र में सक्रिय गश्ती पर है,तो वही दूसरी तरफ *लंभुआ कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण पाण्डेय व शंभूगंज चौकी प्रभारी यादवेन्द्र प्रताप सोनकर* ने क्षेत्र का भर्मण किया और लोगो से घरों में सुरक्षित रहने की बात कही,बाजार की दुकानों को बन्द करवाते हुए भीड़भाड़ वाले इलाके का पैदल गश्त किया,सभी को लॉक डाउन को मानने व उसका पालन करने का भी निर्देश दिया,लगातार क्षेत्र में गश्त पर निकल कर सभी को लॉक डाउन से होने वाले फायदे लाउड स्पीकर से बता उन्हें जागरूक किया तो वही *धंमौर थानाध्यक्ष अशोक कुमार व खोखीपुर चौकी प्रभारी वीरेन्द्र सोनकर उपनिरीक्षक रमेश यादव* ने इलाके का गश्त किया और लोगो को घरों में रहने का निर्देश दिया,सभी को लॉक डाउन का पूर्ण समर्थन करने की भी बात कही,कोरोना वायरस से बचने का एक मात्र उपाय घर मे रहकर खुद सुरक्षित रखे इसी बात को समझाया,उसी कड़ी में *मोतिगरपुर थानाध्यक्ष रतन शर्मा व उपनिरीक्षक अजय दृवेदी* ने क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए सभी को घरों में सुरक्षित रहने की बात कही,लगातार माइक से अलाउंस कर लोगो लॉक डाउन का पालन करने का निर्देश जारी किया,सभी को लॉक डाउन का पालन करने को कहा तो वही
*कूरेभार थानाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद शुक्ला* ने अपनी टीम के साथ सम्पूर्ण क्षेत्र भ्रमण किया व लोगो को लॉक डाउन के प्रति सजग किया और लगातार क्षेत्र में गश्त पर निकल रहे पुलिस कर्मियों को अपनी सुरक्षा के साथ साथ पब्लिक को घरों में सुरक्षित रहने का निर्देश भी दे रहे है
*हलियापुर थानाध्यक्ष मो०अरशद खान* ने अपने सम्पूर्ण क्षेत्र का भर्मण कर उनसे घरों में रहने का निर्देश दिया साथ ही साथ अराजकता फैलाने वालों पर सख्त दिखे,क्षेत्र में लाउड स्पीकर के जरिये सभी को घरों में रहने की हिदायत दी *कुड़वार थानाध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय उपनिरीक्षक बबलू जायसवाल उपनिरीक्षक प्रमोद यादव व सिपाही सुरेश कुमार* द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र में लोगो से विन्रम भाव से घरों में रहने की अपील की गई,सभी को लॉक डाउन को मानने का निर्देश दिया गया,घरों में रहकर खुद को सुरक्षित रखे और अपने परिवार समाज और देश को सुरक्षित रखे इन्ही बातों के साथ सभी को लॉक डाउन को पूर्ण रूप से सफल बनाने की बात कही।