अमेठी-जिलाधिकारी ने अमेठी वासियो के दिया जलाने से जिले में सहयोग करने के लिए जनपद वासियो की सराहना की
चंदन दुबे की रिपोर्ट
ब्प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर अमेठी मे लोगों ने जलाया दीप।और भारत माता की जय का नारा भी लगाया।और कोरोना भाग कोरोना भाग के नारे भी लगाये।कोई धाली तो कोई शंख बजाए।ठीक 9 बजे सारी घरों की लाइट बंद करके देवी देवताओं में हुए कुछ लोग लीन।9 मिनट तक लोग अपने घरों में दीप जलाए अमेठी का रहा कुछ अनोखा दृश्य।
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु लाकडाउन के दौरान जनपदवासियों द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की है, एवं अपील किया है कि जिस तरह जनपदवासियों द्वारा अभी तक लाकडाउन के दौरान सहयोग दिया गया है आगे भी उनसे अपेक्षा है कि 14 तारीख तक इसी तरह धैर्य बनाए रखें ताकि कोरोना जैसी महामारी का खात्मा किया जा सके।