- Advertisement -

अमेठी-सरकार के मंशानुसार बट रहा है राशन,कोटेदार शोशल डिस्टेंस को ध्यान रख कर रहे हैं वितरण

0 373

 

रिपोर्ट-चन्दन दूबे

- Advertisement -

अमेठी-जिस तरह से सरकार की मंशा है कि जिनके पास अंत्योदय राशन है उन्हें फ्री राशन वितरण किया जा रहा है।और जिनके पास पात्र गृहस्थी राशन कार्ड है उनको अगर उनके पास मनरेगा का जॉब कार्ड है या जिनका श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन है उनको भी राशन फ्री दिया जा रहा है।राशन वितरण में डेडपासार के कोटेदार शिवपूजन श्रीवास्तव के सरकार की मंशा के अनुरूप राशन वितरण किया जा रहा है।

- Advertisement -

V/O-मामला ग्रामसभा डेडपासार के कोटेदार शिवपूजन श्रीवास्तव के यहा जिस तरह से सरकार की मंशा है उसी तरह से राशन वितरण किया जा रहा था।उनके यहा सोसल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखते हुए पानी और डेटाल की समुचित व्यवस्था की गई थी।और लोग लाभार्थी को एक एक करके अपना अपना राशन लेकर वहा से जा रहे थे।

V/O-लाभार्थी मोहम्मद अजीज ने बताया कि हमारा राशन कार्ड पात्र गृहस्थी का है हमे सरकार की मंशा के हिसाब ही राशन दिया जा रहा है और हमे भी फ्री राशन मिला है।

V/O-उसी जगह कोटेदार शिवपूजन श्रीवास्तव ने भी बताया कि अभी तक लगभग 300 लाभार्थियों को सरकार की मंशा के अनुरूप 1 मीटर के अंतर पर खड़ा करके 1 बाई 1 लोगो को राशन दिलाया जा रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.