- Advertisement -

यूपी/अमेठी-आपदा की घड़ी में सरकार द्वारा उज्ज्वला गैस उपभोक्ताओं को मिलेगा फ्री में सिलेंडर

0 294

यूपी/अमेठी-आपदा की घड़ी में सरकार द्वारा उज्ज्वला गैस उपभोक्ताओं को मिलेगा फ्री में सिलेंडर

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

शिवा शिखर इण्डेन कालिकन संग्रामपुर के मालिक शिवा सिंह ,वही डिस्ट्रिक्ट नॉडल ऑफिस रायबरेली इंडियन ऑयल भीम सिंह यादव ने बताया कि इस समय लॉकडाउन के समय, पैसे न होने पर भी आपके घर में रसोई-गैस का सिलेण्डर पहुँचे, इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं।इस विषय में सभी उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आपके खाते में निर्धारित धनराशी सरकार द्वारा भेजी जा चुकी है और इसकी सूचना हमें लगातार आपके बैंक द्वारा भी प्राप्त हो रही है।

आपको सरकार द्वारा यह धनराशि इसीलिए भेजी गई है ताकि आप उज्ज्वला योजना के तहत अपने रसोई-गैस का सिलेण्डर ले सकें।इसलिए कृपया ध्यान दें कि यदि आप अप्रैल महीने के एडवांस की धनराशि का प्रयोग करके अपना पहला सिलेण्डर (रीफिल) ले लेते हैं,तो ही आपके खाते में मई महीने का एडवांस भेजा जा सकेगा,जिससे आप इसके अगले महीने का भी सिलेण्डर ले सकें।यही क्रम इसके अगले महीने अर्थात जून तक चलेगा,जिससे जून महीने में आपके खाते में आयी धनराशी से आप तीसरा सिलेण्डर भी ले सकेंगे।यह योजना फिलहाल 01 अप्रैल से बारी-बारी से 30 जून, 2020 तक चलेगी, जिसके अन्तर्गत कुल तीन सिलेण्डर प्राप्त किए जा सकते हैं।इस योजना का लाभ लेने के लिए ध्यान दें कि सिलेण्डर प्राप्त होने (रीफिल डिलीवरी) के दिन से 15 दिन की बाद ही बुकिंग की जा सकेगी एवं एक कलेंडर माह में एक ही सिलिंडर उपलब्ध होगा।

सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि बैंक में धनराशी आने के बाद तुरंत सिलेंडर बुक करें एवं खाली सिलेंडर अपने घर पर रखें। इंडेन वितरक द्वारा आपको सिलेंडर आपके घर पर पंहुचाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.