- Advertisement -

यूपी/अमेठी-कोविड-19 (कोरोना वायरस) संक्रमण से बचाव को देखते हुए थाना संग्रामपुर और टीकरमाफी पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

0 308

यूपी/अमेठी-कोविड-19 (कोरोना वायरस) संक्रमण से बचाव को देखते हुए थाना संग्रामपुर और टीकरमाफी पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

कोविड-19 (कोरोना वायरस) को देखते हुए आज अमेठी जिले के थाना संग्रामपुर प्रभारी राजीव सिंह और थाना अंतर्गत टीकरमाफी चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने पीस कमेठी की बैठक सम्पन्न की।जिसमें थाना संग्रामपुर प्रभारी और टीकरमाफी चौकी इंचार्ज ने लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में होने वाली बातों को बताया और लोगो को सबसे ज्यादा सोसल डिस्टेन्स के बारे में जानकारी दी।और बताया कि अगर कोई बाहर से आया है तो उसके बारे में पूरी जानकारी दे और उससे सोसल डिस्टेन्स बना कर रखे।हिन्दू समुदाय व मुस्लिम समुदाय के बीच बैठक को सम्पन्न कराया गया।

- Advertisement -

इस पीस कमेटी की बैठक में संग्रामपुर थाना क्षेत्र में कालिका धाम के पीठाधीश्वर श्री महाराज,प्रधान प्रतिनिधि भवसिंहपुर रज्जु उपाध्याय,सरैया कनु प्रधान ध्रुवराज,रविन्द्र सिंह और टीकरमाफी चौकी पर प्रधान प्रतिनिधि टीकरमाफी रविंद्र सिंह,प्रधान प्रतिनिधि धोए छोटे लाल यादव मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.