यूपी/अमेठी-खबर का हुआ असर मिश्रौली बड़गांव में ग्रमीणों का कोटेदार के खिलाफ विरोध पर सप्लाई विभाग ने की जांच लोगो से लिया बयान
के डी न्यूज के असर से पूर्ति निरीक्षक प्रतिभा सिंह ने ग्रामीणों की शिकायत पर मिश्रौली बड़गांव के ग्रामीणों से लिया कोटेदार के मामले में बयान
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अभी कुछ दिन पहले ही अमेठी जनपद के ब्लाक संग्रामपुर के मिश्रौली बड़गांव में कोटेदार भगवानदीन के ऊपर कम राशन देने, जॉब कार्ड पर राशन फ्री न देने का बहुत बड़ा आरोप लगाया था जिससे के डी न्यूज़ पर इसे जोर से दिखाया गया था जिसपर शासन प्रशासन ने संज्ञान लेकर कल सप्लाई अधिकारी प्रतिभा सिंह ने कोटेदार भगवानदीन की जांच की।
मामला जब बड़े अधिकारी और कर्मचारी के संज्ञान में आया तो तत्काल इस ग्राम सभा के कोटेदार के ऊपर जांच करने को कहा और सप्लाई अधिकारी प्रतिभा सिंह अपनी टीम के साथ जाकर ग्रामीणों का बयान लिया और अगर सारे आरोप सत्य पाए गए तो कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।