- Advertisement -

यूपी/अमेठी-ग्रामसभा करौंदी के ग्रामप्रधान व ग्रामप्रधान प्रतिनधि ने जिलाधिकारी से की जॉबकार्ड और श्रम विभाग का रजिस्ट्रेशन न होने पर भी गरीबो को राशन बंटवाने की मांग

0 170

यूपी/अमेठी-ग्रामसभा करौंदी के ग्रामप्रधान व ग्रामप्रधान प्रतिनधि ने जिलाधिकारी से की जॉबकार्ड और श्रम विभाग का रजिस्ट्रेशन न होने पर भी गरीबो को राशन बंटवाने की मांग

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

ब्लाक संग्रामपुर के ग्रामसभा करौंदी के ग्रामप्रधान बकली व प्रधान प्रतिनिधि यमुना प्रसाद उपाध्याय ने जिलाधिकारी से मांग की है की हमारी ग्रामसभा करौंदी में करीब 60-70 गरीब और मजदूर किस्म के व्यक्तियों को फ्री राशन इसलिए नही मिला है कि उनके पास या तो जॉबकार्ड नही था या तो उनके पास श्रम विभाग का रजिस्ट्रेशन नही था या उनका सूची में नाम नही था या तो उनका फिंगर किसी कारण बस नही लग रहा है तो इन लोगो को राशन कैसे मिलेगा जबकि ग्रामसभा के मजदूरी करने वाले कुछ लोग इस समय कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी के फैलने की वजह से देश में लॉक डाउन के दौरान कही भी मजदूरी करने नही जा पा रहे हैं।उनका भरण पोषण नही हो पा रहा है।

- Advertisement -

प्रधान प्रतिनिधि यमुना प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय ऐसी विषम परिस्थितियों में शासन की मंशा के अनुरूप उपरोक्त समस्याओं का समाधान कराते हुए गरीबो को राशन उपलब्ध कराया जाय जिससे गरीबो मजदूरों का कल्याण हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.