- Advertisement -
यूपी/अमेठी-जन विकास ट्रस्ट(ऐजेवीटी)द्वारा कोरोना वायरस महामारी बचाव एवं जागरूकता हेतु बैंको में बांटा मास्क
अमेठी जन विकास ट्रस्ट द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा कोरवा एवं बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मुंशीगंज में शाखा प्रबंधक श्याम सुंदर पाण्डेय द्वारा तीन सौ पीसशाखा प्रबंधक को देकर बताया कि बचाव ही उपचार है।
- Advertisement -
- Advertisement -
कोविड-19 (कोरोना वायरस) संक्रमण के चलते पूरे देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉक डाउन को बढ़ा दिया है जिससे मजदूरो के गरीबो के लिए सरकार ने हर तरह के मदद कर रही है उसी तरह यहा पर गरीब लोगो की मदद के लिए बहुत सारे लोग मैदान में आ चुके है।
इसी के चलते कोरोना वायरस के जंग में अपना योगदान करते हुए अमेठी जन विकास ट्रस्ट के संस्था श्यामसुंदर पाण्डेय ने मजदूरो और किसानों को मास्क का वितरण किया।और मजदूरो को पाण्डेय ने गरीब मजदूरो को सोसल डिस्टनसिंग का पालन करने की सलाह दी।और लोगो को नरेंद्र मोदी के आह्वान को पूरा करने को कहा।और उन्होंने बताया कि बचाव ही इसका इलाज है।