यूपी/अमेठी-जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट,दोनों तरफ से पड़ी तहरीर
चंदन दुबे की रिपोर्ट
संग्रामपुर थाना अंतर्गत चौकी क्षेत्र के जोगा अम्मरपुर में सुबह जमीनी विवाद में दो पक्षो में मारपीट हुई।मारपीट का कारण रहा कि दोनों पक्ष कह रहा थे कि ये हमारी जमीन है।गांव के ही सन्तराम वर्मा पुत्र रामसुख वर्मा,वहा पर अतिक्रमण कर राधेश्याम वर्मा पुत्र शीतला, शिवप्रसाद वर्मा पुत्र राधेश्याम, लालजी वर्मा पुत्र रामसुख वर्मा के साथ कब्जा कर रहे थे।जब वहा जगदीश यादव पहचे तो उन्होंने कहा कि आप हमारी जमीन पर कब्जा क्यो कर रहे हो तो सन्तराम वर्मा की तरफ से लाठियां चलने लगी और जगदीश यादव को ज्यादा छोटे लगी और वो वही गिर पड़े।उसके बाद जगदीश यादव का छोटा भाई जगपाल व उसकी भतीजी खेत से भागकर मौके पर पहचे तो वो लोग मिलकर इनको भी मारने पीटने लगे।
मौके पर डायल 112 पहुँचकर दोनों पक्षो के चोटिल को संग्रामपुर अस्पताल पहुचाया।
मामले के बारे में मीडिया ने थाना प्रभारी राजीव सिंह से बात की तो उन्होंने कहा मारपीट का मामला आया है दोनों पक्षो ने तहरीर दी है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।