- Advertisement -

यूपी/अमेठी-जाने एक बार फिर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए क्या दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो संदेश

0 146

यूपी/अमेठी-जाने एक बार फिर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए क्या दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो संदेश

चंदन दुबे की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वायरस पर फिर से देश को संदेश दिया।पीएम ने अपने विडियो संदेश में लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की है।उन्होंने कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से लड़ने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील की है।आइए जानते हैं मोदी के भाषण की बड़ी बातें।

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है।उसे प्रकाश की ताकत का परिचय करना है।इस 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है।देशवासियों को महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।रविवार को रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं।घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती , दिया टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। उस समय घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दिया जलाएगा तब प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा कि हम सब एक ही मकसद से लड़ रहे हैं।

- Advertisement -

हम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं।कोई भी अकेला नहीं है।130 करोड़ देशवासी एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प करें। साथियों,मेरी एक और प्रार्थना है कि इस आयोजन के समय किसी को भी कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। रास्तों में,गलियों में या मोहल्लों में नहीं जाना है।अपने घर के दरवाजे या बलाकनी से ही इसे करना है।सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है।किसी भी हालत में सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ना नहीं है। कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है।

5 अप्रैल को रात में अकेले बैठकर मां भारती को याद करिए।ये हमें संकट की इस घड़ी से लड़ने की ताकत दे और जीतने का आत्मविश्वास भी। हमारे यहां कहा गया है कि हमारे उत्साह,हमारी स्पिरिट से बढ़कर दुनिया में कोई फोर्स नहीं होता है। दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जो हम इस ताकत से हासिल न कर पाएं।

आइए साथ आकर, साथ मिलकर कोरोना को हराएं भारत को विजयी बनाएं।

देशवासी लॉकडाउन के 9 दिन हो गए हैं।आपलोगों ने जिस तरह सेवा भाव का परिचय दिया है।शासन,प्रशासन और जनता ने मिलकर स्थिति को अच्छे ढंग से संभाला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.