यूपी/अमेठी-जिलाधिकारी ने कहा कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी क्षम्य नहीं होगी
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अब तक 06 कोटेदारों के खिलाफ FIR व 09 दुकानों का निलंबन किया गया
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि वर्तमान में लाकडाउन के दौरान सरकारी राशन की दुकानों पर अनिमियता पाये जाने पर कोटेदारों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही जारी है और जनपद में यह संदेश दिया गया है कि यदि कोई भी कोटेदार राशन वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करेगा तब प्रशासन उससे सख्ती से निपटेगा।इस दौरान राशन वितरण में लापरवाही या गड़बड़ी करना क्षम्य नहीं होगा।
जनपद में लॉक डाउन के दौरान अब तक राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले 06 कोटेदारों के खिलाफ जांचोपरांत आवश्यक वस्तु वितरण अधिनियम 1955 की धारा 3/7 एंव IPC की धारा 188 के अन्तर्गत FIR एवं 09 दुकानों का निलंबन किया गया है। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
यह जानकारी सूचना अधिकारी अधिकारी ने दी।