यूपी/अमेठी-जिलाधिकारी ने किया मॉडल विद्यालय पचेहरी में ई-पाठशाला का शुभारंभ
चंदन दुबे की रिपोर्ट
परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को मिलेगी ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा
कोविड-19 महामारी के चलते किए गए लाकडाउन में छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने ऑनलाइन शिक्षण का शुभारंभ किया है। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सोमवार को परिषदीय विद्यालय के बच्चों की शिक्षा के लिए गौरीगंज के पचेहरी मॉडल विद्यालय से ई-पाठशाला का शुभारंभ किया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि ई-पाठशाला से जुड़ने के लिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक google meet लिंक से बच्चों को ऑनलाइन जोड़कर प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को पढ़ाएंगे।उन्होंने बताया कि अब तक 12 ब्लॉकों के 43 परिषदीय विद्यालयों के अध्धयनरत 100 से अधिक बच्चों को इससे जोड़ा जा चुका है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा ने बताया कि परिषदीय विद्यालय के सभी शिक्षकों को इस लिंक से बच्चों को जोड़ने का निर्देश दिया गया है जल्द ही परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त छात्रों को इससे जोड़कर उनको शिक्षा प्रदान की जाएगी।