- Advertisement -

यूपी/अमेठी-प्रधान देवप्रकाश पाण्डेय ने गरीबो को बांटी राशन की किट ,गरीबो को मिली राहत

0 288

यूपी/अमेठी-प्रधान देवप्रकाश पाण्डेय ने गरीबो को बांटी राशन की किट ,गरीबो को मिली राहत

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

भाजपा के स्थापना दिवस का अवसर पर प्रधान डेडपासर देवप्रकाश पाण्डेय ने और कोरोना के डर से डरे हुये गरीब मजदूरों की मदद करने का जज्बा दिखाते हुए राशन की किट बांटी।

ऐसे में राष्ट्रीय स्वयं संघ का भी साथ मिला ग्राम प्रधान डेढ़ पसार ब्लॉक अमेठी देवप्रकाश पाण्डेय को फिर क्या था, निकल पड़े साथियों के साथ,ढेर सारे लोगों को राशन की किट बांटी गई।ग्राम प्रधान द्वारा कुछ लोगों को कपड़े भी दिए गए,तो कुछ लोगों को देवप्रकाश पांडेय ने सब्जी व तेल मसाले आदि खरीदने के लिए नकद रुपये भी दिए।

इस मौके पर राघवेंद्र प्रताप सिंह,अशोक श्रीवास्तव,अनिल पांडेय,राजकुमार,रविन्द्र तिवारी,बंटी सिंह,अजयतिवारी,हरिश्चन्द्र,विश्वनाथ,छेदी वर्मा,व राजेश गुप्ता,रवि सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.