यूपी/अमेठी-माइक्रो एटीएम के माध्यम से अब घर बैठे ही मिलेगी नगद भुगतान व जमा करने की सुविधा
चंदन दुबे की रिपोर्ट
कोरोना महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु लाकडाउन के दौरान डाक विभाग द्वारा संचालित माइक्रो एटीएम के माध्यम से जनपद में स्थित समस्त ग्राम पंचायतों में लाभार्थियो को गांव में ही उनके घर पर नगद भुगतान एवं जमा करने की सुविधा दी जा रही है। इससे लोगों को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी तथा वर्तमान में सरकार द्वारा जारी सहायता राशि लाभार्थियो को घर बैठे प्राप्त हो जाएगी।
जिसके क्रम में जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने तहसील अमेठी स्थित ग्राम मंगलपुर में उक्त व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना का लाभ प्रत्येक ग्राम पंचायत में दिया जाए तथा लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित व्यक्तियों को तत्काल इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
इस जानकारी को जिला सूचना कार्यालय अमेठी द्वारा जारी किया गया है।