यूपी/अमेठी-राहुल गांधी ने अमेठी के गरीबो,असहाय और मजदूरों के लिए पहले दो ट्रक राशन और अब सेनिटाइजर,मास्क,व साबुन भेजा
चंदन दुबे की रिपोर्ट
राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने पहले गेंहू/चावल और आज अमेठी में 12 हजार सैनिटाइजर, 20 हजार मास्क,व 10 हजार साबुन, का वितरण के लिए भेजा।
आज से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने सेनेटाइजर और साबुन वितरण का शुभारंभ भी कर दिया।इसमें सर्वप्रथम कॅरोना से लड़ने वाले हमारे योद्धा जैसे कि बैंक के कर्मचारी/अधिकारी,पुलिस,पत्रकार बन्धु,पंचायत प्रतिनिधियों,कोटेदारों एवं अन्य जो इस आपातकाल महामारी के समय में आम जनता की सेवा में लगे हैं उन तक कॅरोना बचाव को लेकर साबुन,मास्क सैनिटाइजर पहुँचाया जा रहा है साथ ही हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा त्वरित राहत सामग्री सभी पांचों विधानसभाओं में बांटा जा रहा है।
अमेठी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने जिले के सभी सम्मानित अमेठी संसदीय क्षेत्र वासियों से अपील की है,कि जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी द्वारा चलाये जा रहे कॅरोना महामारी बचाव में दलगत भावना से ऊपर उठकर महाअभियान में आप सभी सम्मानित बन्धु अपना अमूल्य सहयोग व सुझाव देकर महायज्ञ में साक्षी बनें।
इस मौके पर बृजेश तिवारी,अभिषेक सिंह पंकज,रउफ गूजर उपस्थित रहे।
ये जानकारी कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी अनिल सिंह ने दी।