यूपी/अमेठी-लॉक डाउन का उलंघन करने पर थाना अमेठी पुलिस द्वारा 11 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
चंदन दुबे की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में,अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूषकान्त राय के नेतृत्व में कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉकडाउन का उल्लंघन करने,समूह बनाकर गांधी चौक कस्बा अमेठी में घूमने पर पर श्यामसुन्दर प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी अपने हमराहियो द्वारा दिनांक 11.04.2020 को अभियुक्त को थाना थाना अमेठी द्वारा गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त इस प्रकार है।शनि कुमार पुत्र बाबूलाल नि0 आर्य समाज गली कस्बा अमेठी थाना अमेठी जनपद अमेठी,घनश्याम पुत्र गुरूचरण लाल नि0 चौक कस्बा अमेठी थाना अमेठी जनपद अमेठी,दीपक पुत्र विश्वनाथ नि0 पुरानी सब्जी मण्डी थाना अमेठी जनपद अमेठी,रामजी पुत्र स्व0 राम दास नि0 सगरा रोड थाना अमेठी जनपद अमेठी,सचिन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नि0 बाबा बालकदास कुटी थाना अमेठी जनपद अमेठी,रामससेवक पुत्र स्व0 दुर्गाप्रसाद नि0 बारामासी थाना अमेठी जनपद अमेठी,अजय कुमार पुत्र स्व0 श्रीराम नि0 रेलवे क्रासिंग ककवा रोड थाना अमेठी जनपद अमेठी,सतीश कुमार पुत्र सरजू प्रसाद नि0 ककवा रोड थाना अमेठी जनपद अमेठी,संतोष कुमार पुत्र स्व0 जीतलाल नि0 सरवनपुर थाना अमेठी जनपद अमेठी, मुन्ना यादव पुत्र स्व0 राम किशोर नि0 सरवनपुर थाना अमेठी जनपद अमेठी और राजनाथ यादव पुत्र बलराम यादव नि0 कटरा फूलकुंवर थाना अमेठी जनपद अमेठी।
इनके ऊपर की गई कार्यवाही इस प्रकार मु0अ0सं0 171/2020 धारा 188, 269 भादवि थाना अमेठी जनपद अमेठी है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 मदनपाल,का0 शुभम गौतम,का0 सचिन कुमार और क0 भूपेन्द्र यादव मौजूद रहे।