यूपी-अमेठी-विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह ने सब्जी विक्रेताओ से की अपील
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जहा पूरा देश कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन की समस्या से जूझ रहा है सरकार का सख्त आदेश है कि कोई भी एक जगह न इकट्ठा हो और ऐसे में सब्जी के दुकानदारों के पास बड़ी भीड़ इकट्ठी हो रही है।इसलिए प्रशासन भी 24 घंटे अपने कार्य को कुशलता से कर रही है और लोगो का ध्यान रख रही है।
इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने जनपद के समस्त सब्जी विक्रेताओं से अपील की है कि वह सब्जी की दुकान को ग्रामीण क्षेत्र के चौराहों वह बाजार के पटरियों पर ना लगाएं।इससे दुकानों पर अत्याधिक भीड़ हो जा रही है।अतः दुकानदार सब्जी की दुकान साइकिल व ठेले से गांव गांव घर घर जाकर बेचें।जिससे लाकडाउन उनके नियमों का पालन हो सके।
उनके इस अपील का लोग पालन भी करना शुरू कर दिया है आपको बता दें कि विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कोरोना वायरस के चलते 24 घंटे मदद को तत्पर है।