यूपी/अमेठी-शाहगढ़ ब्लाक के ग्रामसभा इकसारा अनुराग यादव ने बांटा साबुन व मास्क
चंदन दुबे की रिपोर्ट
ब्लाक की जनता से की अपील आप सोसल डिस्टनसिंग का करे पूरी तरह से पालन, दूरी बना कर ही रहे।
अमेठी शाहगढ़ ब्लॉक के इकसारा ग्राम में अनुराग यादव के द्वारा अपने पिता व पूर्व प्रधान मनोदत्त यादव (गोली यादव) के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इकसारा ग्राम सभा में डोर टू डोर जाकर प्रत्येक व्यक्तियों को साबुन व मार्क्स का वितरण किया।
अनुराग यादव ने कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में ग्राम वासियों को जागरूक करने का कार्य भी किया। ग्राम वासियों ने अनुराग के इस कार्य की प्रशंसा की और लाख डाउन को सफल बनाने का भरोसा जताया। इस मौके पर धर्मेंद्र यादव बुद्धिराम यादव वा अनुराग यादव ने पूरा सहयोग किया।