यूपी/अमेठी-समाचार पत्र विक्रेताओं को राहुल गांधी की तरफ से दिया गया राशन सामग्री और सैनिटाइजर
चंदन दुबे की रिपोर्ट
दैनिक कार्य करने वाले समाचार पत्र विक्रेताओ को सांसद राहुल गांधी की तरफ से धर्मेंद्र शुक्ला ने बांटा राहत खाद्य सामग्री,मास्क व सैनिटाइजर
जहा पर आजकल कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते सभी जगह निजी संस्थानों द्वारा सरकार द्वारा गरीब, मजदूर और असहाय व्यक्तियों के लिए जैसा भी हो रहा लोग उनकी मदद कर रहे हैं जिससे गरीबो को थोड़ा राहत महसूस हो रही है।
इसी क्रम में राहुल गांधी की नजर जब दैनिक कार्य कर घर घर जाकर समाचार विक्रेता के बारे में सोचा तो उन्होंने समाचार विक्रेता को भी मदद करने को कहा।जनपद अमेठी के समाचार विक्रेताओ को आज राहुल गांधी की तरफ से धर्मेंद्र शुक्ला ने सैनिटाइजर व मास्क और खाद्य सामग्री वितरित किया गया।