यूपी/अमेठी-समाजसेवी गिरीशचंद्र पाण्डेय ने ग्रामसभा सहजीपुर में बांटा मास्क
चंदन दुबे की रिपोर्ट
कोविड-19(कोरोना वायरस) के चलते पूरे देश में सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए सरकार के साथ साथ बहुत सारी प्राइवेट संस्थाए भी पीछे नही है।संस्थाओं के द्वारा जगह जगह गरीबो को सेनेटाइजर, मास्क और खाद्य सामग्री बांटने का कार्य कर किया जा रहा है।
इसी क्रम में अमेठी जिले के ब्लाक संग्रामपुर के गिरीश चंद्र पाण्डेय
क्षेत्रीय सह प्रान्त संयोजक
राष्ट्रीय गोरक्षा आंदोलन समिति,वि.हि.प. गोरक्षा विभाग, काशी प्रान्त के द्वारा ग्रामसभा सहजीपुर में मास्क का वितरण किया।
गिरीश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि आज लोगो मे मास्क का वितरण किया गया और कल भी मास्क का वितरण किया जायेगा।और उन्होने कहा कि अगर किसी मजदूर गरीब को खाने में कोई दिक्कत हो तो हमसे बताये कोई भी गरीब हमारे रहते गांव में भूंखा नही रहेगा।गांव वालों ने उनके इस कार्य से उन्हें शुभकामना भी दी।