- Advertisement -

यूपी/अमेठी-सर्व उत्कर्ष सेवा संस्थान अमेठी व संगठित अमेठी राहुल सिंह ग्रुप ने एक विकलांग व्यक्ति को दी ट्राई साईकिल

0 287

यूपी/अमेठी-सर्व उत्कर्ष सेवा संस्थान अमेठी व संगठित अमेठी राहुल सिंह ग्रुप ने एक विकलांग व्यक्ति को दी ट्राई साईकिल

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

सर्व उत्कर्ष सेवा संस्थान अमेठी और संगठित अमेठी राहुल सिंह ग्रुप ने एक विकलांग व्यक्ति को ट्राई साइकिल दिया।सभी भाइयो के सहयोग से एक जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ।

- Advertisement -

जब संस्थान के लोग ट्राई साईकिल लेकर रंजीत सिंह उर्फ़ पुन्नू के पास पहुचे तो उसकी खुशी का ठिकाना नही था ऐसा प्रतीत हो रहा था,जैसे किसी के मृत सरीर को प्राण मिल गए हो।और होता भी क्यूं ना उस साईकिल का पुन्नू के जीवन में इस प्रकार का महत्व था,जैसे किसी तंदरुस्त व्यक्ति के सरीर से हाथों और पैरों को काट दिया जाये तब उस सरीर को पता चलेगा की उसके जीवन में इन अंग्गो का क्या महत्व होता है।

सर्व उत्कर्ष सेवा संस्थान के संतोष शुक्ला ने बताया कि रंजीत सिंह उर्फ पुन्नू रहने वाला टीकरमाफी सोनारी का है जो कि अनाथ है इसका उठना बैठना मुश्किल हो गया था हम लोगो ने बहुत प्रयास किया कि सरकार या विधायक से कोई मदद मिले लेकिन कोई मदद न मिलने पर हम लोगो ने स्वयं लेकर उसे दिया।

विकलांग रंजीत सिंह उर्फ पुन्नू ने सर्व उत्कर्ष सेवा संस्थान और संगठित अमेठी राहुल सिंह ग्रुप का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो काम उत्थान ने हमारे लिए किया है उससे हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.