- Advertisement -

यूपी/अमेठी-सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर अमेठी कोरोना जैसी महामारी की लड़ाई में क्षेत्रवासियों के सहयोग व बचाव में उतरी

0 315

यूपी/अमेठी-सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर अमेठी कोरोना जैसी महामारी की लड़ाई में क्षेत्रवासियों के सहयोग व बचाव में उतरी

चंदन दुबे की रिपोर्ट

ग्रुप सेंटर त्रिशुंडी के डीआईजी आरबी सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ की टीम ने कैंप के आसपास के लगभग 200 गरीब व जरूरतमंद रोजमर्रा काम करने वाले मजदूरों को राशन जैसे चावल दाल आटा नमक हल्दी डिटॉल साबुन का वितरण किया गया।इस दौरान सोशल डिस्टेंस एवं भीड़ ना इकट्ठा होने पाए इस बात का पूरा ध्यान रखा गया।सर्वप्रथम संस्थान के डॉ. उमेश सिकरवार एवं पैरामेडिकल टीम ने सभी का फीवर स्कैनिंग कर प्रशिक्षण किया गया।सभी को राशन बारी-बारी से उनके स्थान पर दिया गया।

- Advertisement -

- Advertisement -

उप कमांडेंट राजेश सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोरोंना बचाव के लिए जो लाक डाउन किया गया है इसके दौरान आरटीसी सीआरपीएफ अमेठी द्वारा प्रतिदिन 50 जरूरतमंद मजदूरों को खाना बनाकर बांटा जाएगा।इस दौरान आरबी सिंह ने सभी को लाक डाउन का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी।कहां की सरकार पुलिस डॉक्टर सब आपके साथ हैं।

इस दौरान कमांडेंट पूर्ण सिंह धर्मसंतु, उप कमांडेंट भारत भूषण,आशीष कुमार,विनायक रंजन एवं इंस्पेक्टर अशोक कुमार व संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.