- Advertisement -

शनिवार की सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर की थी गाड़ी रवाना

0 159

सुल्तानपुर-

पिता विनोद सिंह के आदेश पर बिटिया पलक अनवरत निकल रही मैदान में

- Advertisement -

भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडल अध्यक्षों,कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को सौंपा मास्क,सेनेटाइजर, मोमबत्तियां और साबुन

- Advertisement -

गरीबों और जरूरत मंदों को देने की अपील की

शनिवार की सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर की थी गाड़ी रवाना

जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार सक्रिय है भाजपा नेता की बिटिया पलक

                 भाजपा नेता और पूर्व मंत्री विनोद सिंह की बेटी पलक की समाजसेवा लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहीं। दो दिनों तक जहां उन्होंने जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों समेत अन्य कई लोगों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित किया, वही शनिवार की सुबह वे विनोद सिंह के करीबी राजेश पांडेय के साथ गरीब लोगों को मास्क, सेनेटाइजर, साबुन और मोमबत्तियां बांटने निकल पड़ी। सुबह करीब 8 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा ने  पलक की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लोगों से मुलाकात और वितरण में सहयोग  के लिये जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा के प्रतिनिधि इंद्रजीत वर्मा भी इनके साथ रहे।जिसके बाद  जिले के सभी 26 मंडल अध्यक्षों समेत, पार्टी के पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को उन्होंने उपरोक्त वस्तुयें पलक द्वारा भेंट की गई और उनसे जरुरतमंदों तक पहुंचाने की अपील की गई। अंत में वापस शहर के शाहगंज चौराहे के पास नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल के पास पहुंच कर उन्हें भी मास्क,सेनेटाइजर और मोमबत्तियां सौंपा। इस दौरान  पलक ने कहा कि पिता विनोद सिंह ने जो संकल्प ठाना है उसे वे पूरा करने में उनकी मदद कर रही हैं। उन्होंने ने कहा कि उनका ये प्रयास है कि कोरोना वायरस नाम की ये महामारी यहां न पनप सके, लिहाजा वे पूरी तन्मयता से अपने पिता जी की इस मुहिम को आगे बढ़ा रही हैं।पलक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से आह्वान किया है कि 5 अप्रैल रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक लोग अपने घरों की लाइटे बन्द कर घर के बाहर, बालकनी या छत पर सोशल डिस्टेन्स करते हुये दिये, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर एक संदेश दें कि वे इस महामारी से लड़ने में पूरी तरह सक्षम हैं। इसी कड़ी में सुबह 8 बजे से निकले पलक और राजेश पांडेय ने करीब 5500 मास्क,5500 डेटॉल साबुन,1300 शीशी सेनेटाइजर और 11200 मोमबत्तियां लोगों को वितरित की और लोगों से इसका प्रयोग करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की बात कही।
Leave A Reply

Your email address will not be published.