सुलतानपुर-अग्निकांड से पीड़ित दलितपरिवार को बीडीओ ने कराई सहायता मुहैया
अग्निकांड से पीड़ित दलितपरिवार को बीडीओ ने सहायता मुहैया कराई
सुलतानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के कस्वा माफियात में दलित के घर में आग लगने से सारा सारा सामान जलकर राख हो गया था खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज ने खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई बल्दीराय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कस्बा माफियात में कल सुबह में अज्ञात कारणों से लग गईं थी जिससे घर मे रखा सारा सामान सहित पांच मवेशी जलकर राख हो गया था दलित मोती लाल पुत्र नथई राम के घर में वृहस्पतिवार को आग लगने से सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।वहालांकि फौरी तौर पर आज खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज अग्निकांड से पीड़ित परिवार से मिलकर खाद्य सामग्री,आटा दाल, तेल,चीनी, सब्जी कराई एवं कम्यूनिटी किचन सेंटर में पूरे परिवार को रजिस्टर कर लिया है जिससे उनको रोज के खाने की व्यवस्था हो जायेगी और कहा कि नुकसान की भरपाई की जायेगी यथा सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया है इस मौके पर एडीओ पंचायत अरविंद सिंह, प्रधान तौकीर अहमद, सफाई कर्मचारी वेद प्रकाश यादव सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।