- Advertisement -

सुलतानपुर-अज्ञात कारणों से लगी आग से दर्जनो बीघे गेंहू की फसल जलकर हुई राख,मौके पर पहुँची पूर्व मंत्री विनोद सिंह की बेटी पलक

0 41

अज्ञात कारणों से लगी आग से दर्जनो बीघे गेंहू की पकी फसल जलकर हुई राख, ग्रामीणों का दर्द जानने मौके पर पहुँची पूर्व मंत्री विनोद सिंह की बेटी पलक

- Advertisement -

सुल्तानपुर -मोतिगरपुर के डढ़वा गांव में आग लगने का मामला,पुलिस और ग्रामीण आग बुझाने का कर रहे थे प्रयास,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भाजपा नेता व पूर्व मंत्री विनोद सिंह की बेटी पलक और प्रतिनिधि राजेश पांडेय सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे आनन फानन में फायर ब्रिगेड समेत आलाधिकारियों को दी सूचना,करीब आधे घंटे में पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,अज्ञात कारणों से लगी आग ने लिया था विकराल रूप,लगभग 20 बीघे के ऊपर गेंहू की पकी फसल जलकर हो गई राख,ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना ,बिना के देरी के मौके पर पहुँचे मोतिगरपुर थानाध्यक्ष रतन शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच खुद रतन शर्मा ने ग्रामीणों के संग आग बुझाने का प्रयास कर दिया शुरू,देखते ही देखते आग की लपटें धीरे धीरे गाँव की तरफ बढ़ती जा रही थी जो एक चिंता का विषय भी बनता जा रहा था,लेकिन पुलिस और ग्रामीणों ने लगातार आग बुझाने का प्रयास रखा जारी, आखिरकार अन्त में आग पर पाया गया काबू,वही आग लगने की सूचना मिलते ही समाजसेविका में रूप में उभर कर आगे आ रही पूर्व मंत्री विनोद सिंह की बेटी पलक सिंह व उनके प्रतिनिधि राजेश पाण्डेय भी मौके पर गए पहुँच,जहा उन्होंने फायर ब्रिगेड,एसडीएम सहित अन्य उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर जल्द से जल्द मदद उपलब्ध करवाने व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर भेजने की कही बात,जब तक आग में पूरी तरह से नही पा लिया गया काबू,तब तक पलक सिंह,राजेश पाण्डेय वही पर रहे मौजूद पलक सिंह ने कहा कि महीनों की मेहनत आज हमारे किसान भाइयो की जलकर हो गई राख,मुझे इसके लिए बहुत खेद है,मैं सरकारी तंत्र से बात करूंगी की इसका मुवावजा जल्द ही इन्हें मिले साथ ही साथ यह भी कहा कि मैं जिस लायक हु हमेसा ग्रामीण वाशियो की मदद के लिए आगे खड़ी मिलूँगी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.