- Advertisement -

सुलतानपुर-अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

0 206

प्रेस नोट
दिनांक 09.04.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना-कोतवाली नगर

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-301/20 धारा-457/380/411/188/269भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त विपिन पाठक पुत्र राम केवल पाठक निवासी-पयागीपुर,थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

थाना-हलियापुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-हलियापुर पुलिस द्वारा HS NO-52A टाप टेन अपराधी जितेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र कौशल किशोर निवासी-दरियावा,थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर को मय 210 ग्राम अवैध मार्फिन के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-48/20 धारा-8/22NDPS ACT पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

- Advertisement -

थाना-कूरेभार

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-81/20 धारा-3/5क/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम में वांछित अभियुक्त अब्दुल हसन पुत्र जुल्फकार उर्फ सदल निवासी-सेमरी दरगाह,थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

थाना-मोतिगरपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-मोतिगरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-85/20 धारा-379/411भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त आनन्द पाण्डेय उर्फ नन्दी पुत्र महेन्द्र पाण्डेय निवासी-पाण्डेय बाबा, थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर को मय 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा व एक सफेद अपाचे गाडीं संख्या-UP44AV3038 के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-90/20 धारा-8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-चांदा से 09,थाना-लम्भुआ से 08,थाना-बल्दीराय से 06,कुड़वार से 02 कुल 25 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.