- Advertisement -

सुलतानपुर-कोरोना वायरस की महामारी से निपटने व पीड़ितों के सहायता के लिए कई दानकर्ताओं ने जिलाधिकारी को भेंट किये गये चेक।

0 38

कोविड-19 से निपटने/पीड़ितों के सहायतार्थ कई दानकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को भेंट किये गये चेक।

- Advertisement -

      सुलतानपुर 13 अप्रैल/कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से निपटने/पीड़ितों के सहायतार्थ रू0 51,000/- का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष, गोपाल पब्लिक स्कूल की ओर से संस्थापक सदस्य, समाज समाज सेवी आशीष अग्रवाल एडवोकेट‘ मैनेजर शैलेन्द्र बरनवाल व अमित बरनवाल द्वारा कलेक्ट्रेट में आज जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती को भेंट किया गया। इसी क्रम में मोईद अहमद पूर्व मंत्री व मो0 सलीम, मैनेजर कौमी निशवां कालेज/नेशनल पब्लिक स्कूल, सुलतानपुर तथा अली मोईद द्वारा संयुक्त रूप रू0 1,00,000/- का चेक सीएम कोविड केयर फण्ड में भेजने हेतु जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती को भेंट किया। 
      जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट में आलोक कुमार तिवारी, प्रोपराइटर मेसर्स आलोक इन्फ्रा प्रोजेक्ट 2345/2 निरालानगर सुलतानपुर द्वारा पीएम केयर फण्ड में रू0 51,000/- तथा अजय चतुर्वेदी प्रधान प्रतिनिधि देनवा, राम किशोर शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि माधवपुर छतौनी, रमेश चन्द्र शर्मा प्रधान प्रतिनिधि हयातनगर, सोनू सिंह प्रधान प्रतिनिधि वहरौली, संजय पाण्डेय बरेहता, रिंकू सिंह प्रधान कटावा, विपिन शर्मा व सुरेन्द्र मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि आयूबपुर द्वारा संयुक्त रूप से सीएम कोविड केयर फण्ड में भेजने हेतु रू0 71,000/- का चेक भेंट किया गया।

सम्पूर्ण भारत में आपदा की इस घड़ी में मानव सेवा हेतु दिये जा रहे पीड़ितों के सहायतार्थ धनराशि दिये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त सभी के प्रति धन्यवाद दिया गया।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.