सुलतानपुर-खंड विकास अधिकारी ने गरीबों को खाने व पानी की किट बाटी
ग़रीब मज़दूर परिवार को बना भोजन घरोँ तक पहुँचाया गया,खंड विकास अधिकारी ने गरीबों को खाने व पानी की किट बाटी
बल्दीराय, सुल्तानपुर कोविड19 कोरोना वॉयरस महामारी के चलते से सरकार ने लॉक डाउन किया है जिसकी वजह से जनता को आवश्यक वस्तुएँ सुलभ होने में असुविधा हो रही है इसको देखते हुए। सरकार हर सम्भव पर्यास कर रही है विकास खण्ड अधिकारी गावों में बसे ग़रीब मजदूरों एंव यात्रियों को खाने की किट व पानी की बोतलें कम्युनिटी किचन के द्वारा दी जा रही है।जहां एक समाजसेवीयों ने मदद के हाथ बढ़ाये वही दूसरी खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज इस महामारी बीमारी मे कम मददगार साबित नहीं हो रही हैं।
खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज ने कहा कि आज 1065 लंच पैकेट सिंहिनी,नंदोली, देहली,पारा बाजार,आलामऊ, डीह, गोविंदपुर,जैसे लगभग तीन दर्जन गांवों तक पका पकाया भोजन पहुँचाया गाय यह नेक काम लगातार हम लोगों की तरफ से आगे भी जारी रहेगा।
कम्युनिटी किचेन ब्लॉक मुख्यालय व डीह न्याय पंचायत की ग्राम सभा सिंहनी व नरसड़ा न्याय पंचायत की ग्राम सभा नंदोली कम्युनिटी किचेन खोला गया जहाँ पर लगातार भोजन बन रहा है यह सुविधा लॉकडाउन तक चलेगा जरूरत मंदों की मदद की जाएगी।जिससे आगे किसी को खाने पीने की परेशानी का सामना न करना पड़े। और सभी को हिदायत की सोशल डिस्टेंस बनाये रखें जिससे इस भयावह बीमारी से बचाव हो सके। सभी गरीब परिवारों को उनके गाँव घर तक कम्युनिटी किचेन का भोजन पहुँचाया जायेगा।