- Advertisement -

सुलतानपुर-गांवो में लॉकडाउन पालन के लिए प्रधानों ने बांस बल्ली बांध कर शोशल मीडिया पर फ़ोटो को खूब किया था वायरल लेकिन आज हैं हकीकत परे, देखे पोल खोलती रिपोर्ट

0 318

https://youtu.be/1mlBog2lAsg
सुलतानपुर-गांवो में लॉकडाउन पालन के लिए प्रधानों ने बांस बल्ली बांध कर शोशल मीडिया पर फ़ोटो को खूब किया था वायरल लेकिन आज हैं हकीकत परे, देखे पोल खोलती रिपोर्ट

- Advertisement -

अभी कुछ हफ्ते पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव के प्रधान से लेकर जनता सेअपील की कि गांव के व्यक्ति बाहर ना जाय और ना ही बाहर के व्यक्ति अंदर प्रवेश करें इसके लिए हर व्यक्ति को आगे आना है इसी कड़ी में जनपद सुलतानपुर के गांवो में प्रधानों ने लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए गांव की तरफ हर आने जाने वाले पकडण्डी व सड़कों पर बांस बल्ली बांधकर कर फोटो खिंचावा कर शोशल मीडिया में डालने की होड़ मचाई हुई थी लेकिन आज की स्थिति कुछ अलग ही बया कर रही हैं, हम बात कर रहे हैं विकास क्षेत्र कूरेभार के ग्राम पंचायत इरुल,इस्माइलपुर,भटवारा,ढेसरुआ समेत कई गांव को लाक डाउन की फोटो शोशल मीडिया में खूब छाई हुई थी लेकिन इनमें से कुछ गांवो को छोड़ कर कई गांवो में तो मात्र कुछ घंटों या यह कहे कि रात गईं बात गई वाली कहावत चरितार्थ कर सुबह तक बास बल्ली हटा कर लॉक डाउन का कोरम पूरा कर दिया तो वही कुछ गांव ऐसे रहे जो मिशाल पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में विकास क्षेत्र के सलीमपुर ग्रेंट गांव ऐसा ही गांव है जहां आज भी अनवरत लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है और समाज को सीख दे रहा है कि लॉक डाउन का पालन कैसे किया जा जाता है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.