सुलतानपुर-गोमती मित्रों ने लगातार रविवार को१९ वें दिन भी किया भोजन वितरण
गोमती मित्रों ने लगातार १९ वें दिन भी किया भोजन वितरण
गोमती मित्र मंडल परिवार द्वारा लॉक डाउन के प्रथम दिवस से शुरू हुआ भोजन वितरण कार्यक्रम १९ वें दिन भी जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों,नगर के व्यस्ततम चौराहों पर अपनी सेवा दे रहे सुरक्षाकर्मियों,उपस्थित स्वच्छताकर्मियों,साथ ही आते जाते उन राहगीरों को जिन्हें वास्तविकता में भोजन की जरूरत थी को उपलब्ध कराने के साथ जारी रहा,भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री ज्ञान जायसवाल भी गोमती मित्रों का उत्साह वर्धन करने के लिए लगे रहे,प्रवक्ता रमेश माहेश्वरी के अनुसार लॉक डाउन के अंतिम दिन तक यह व्यवस्था जारी रहने की पूरी उम्मीद है, भोजन वितरण कार्यक्रम संरक्षक डॉ सुधाकर सिंह,रतन कसौंधन एवं प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के निर्देशन में संत कुमार, राजेश पाठक, राजेंद्र शर्मा,अजय प्रताप सिंह,प्रदीप कसौंधन, श्रीमती आकांक्षा कसौंधन,श्रीमती सरिता सेठ,दाऊजी,अनुज,सनी,अभिषेक,राजमणि मिश्रा, संदीप,श्याम ,वासु,अभय आदि की मौजूदगी में चलता रहा।।