सुलतानपुर-जनपद से कितनी गई संदिग्ध कोरोना की जांच,कोरोना वायरस से लड़ने के जनपद में कहाँ हैं हॉस्पिटल तैयार,
के.डी न्यूज़ की तरफ से रविवार को मुख्यचिकित्साधिकारी सुलतानपुर से जानकारी मांगी गई कि “जनपद में कितने लोगों को होम कवरेन्टीन किया गया है और कितनी जांच भेजी गई है क्या है अभी तक कि स्थिति।कृपया मुख्य चिकित्साधिकारी सुलतानपुर अIवगत कराने का कष्ट करें।के.डी न्यूज़” जिसका जबाब मुख्यचिकित्साधिकारी द्वारा भेजा गया और विधिवत जानकारी दी गई
कोविड 19 के संदिग्ध व्यक्तियों के 113 सैंपल केजीएमयू लखनऊ एवं एसजीपीजीआई लखनऊ के माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजे जा चुके हैं जिसमें 88 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव
शेष 25 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार को कोविड 19 एल-1 हॉस्पिटल के रूप में पॉजिटिव मरीजों के सभी आवश्यक सुविधाओं से किया गया हैं तैयार,
KNIPSS फरीदीपुर सुलतानपुर में 86 व्यक्तियों को 14 दिनों तक फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन हेतु गया है रखा
प्रेसनोट–आज दिनांक 12:/04/2020 तक मेरे द्वारा कोविड नाइन के संदिग्ध व्यक्तियों के 113 सैंपल केजीएमयू लखनऊ एवं एसजीपीजीआई लखनऊ के माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजे जा चुके हैं जिसमें 88 नमूनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है और शेष 25 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। के एन आई पी एस एस फरीदीपुर सुलतानपुर में 86 व्यक्तियों को 14 दिनों तक फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन हेतु रखा गया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार को कोविड 19 एल-1 हॉस्पिटल के रूप में सृजित किया गया है जहां पर कोविड 19 के पॉजिटिव मरीजों के सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं अतः जनमानस को किसी प्रकार की भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है पूरा प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग समस्त जनमानस की सेवा में सदैव तत्पर है तथा जनमानस से अपील है कि अपने घर पर ही रहे औऱ सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं स्वच्छता का पालन करें। घर के बाहर मास्क लगा कर चले और कहीं से आने के बाद घर में 3 से 4 बार विधिवत साबुन से हाथ धुले व नियमों का पालन करने का कष्ट करें।
Dr.CVN tripathi
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर