- Advertisement -

सुलतानपुर-जनपद में मेडिकल में कवरेन्टाईन रखे गए कितने हैं व्यक्ति?, आज कितने व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर किया गया डिस्चार्ज?,देखे जनपद में कितने बने हैं होम कवरेन्टाईन,पेश है रिपोर्ट

मेडिकल में कवरेन्टाईन रखे गए 8 व्यक्तियों में से पांच व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया ग्रामीण क्षेत्रों में 14512 व्यक्तियों एवं शहरी क्षेत्र में 135 व्यक्तियों को होम कवरेन्टाईन में रखा गया है।

0 302

कार्यालय जिलाधिकारी सुल्तानपुर द्वारा पत्र हुआ जारी

जिसमें जिलाधिकारी ने प्रेसनोट के जरिये अब तक कि स्थिति जनपद की क्या है स्पष्ट की

जनपद में विभिन्न स्थानों पर कुल 36 आश्रय स्थल एवं सामुदायिक रसोई बनाए गए हैं जिसमें चिकित्सीय /शौचालय/विस्तर/ साबुन /सैनिटाइजर/भोजन /साफ साफई/एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए प्रतिपादित किया जा है जिसमें अब तक 409 व्यक्तियों को को आश्रय स्थल में रखा गया है ।

 

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर-वर्तमान में नोबल कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के बचाव रोकथाम हेतु पूरा देश लाग डाउन है इस दौरान मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद के अंतोदय मनरेगा मजदूर श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों तथा शहरी क्षेत्रों में घुमंतु प्रकृत के श्रमिकों को डीबीटी के माध्यम से आर्थिक सहायता एवं अंतोदय बीपीएल कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है जनपद सुलतानपुर में 3/4 /2020 तक श्रम विभाग में पंजीकृत कुल 6479 श्रमिकों में से 3754 व्यक्तियों को 37.54 लाख रुपए शहर में घुमंतु प्रवृत्त का कार्य करने वाले 1484 श्रमिकों को 14.84 लाख रुपये ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे व्यक्ति जिनके भरण-पोषण की कोई सुविधा नहीं है उनका चिन्हित करके कुल 4360 व्यक्तियों को43.60 लाख रुपये की धनराशि बीती DBT के माध्यम से वितरित कराई गई जनपद के समस्त नागरिकों को राशन सब्जी दूध का डोर टू डोर सप्लाई कराया जा रहा है ।
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 100 961 अंतोदय बीपीएल कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण कराया गया हैं।

मेडिकल में कवरेन्टाईन रखे गए 8 व्यक्तियों में से पांच व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया ग्रामीण क्षेत्रों में 14512 व्यक्तियों एवं शहरी क्षेत्र में 135 व्यक्तियों को होम कवरेन्टाईन में रखा गया है। जनपद में विभिन्न स्थानों पर कुल 36 आश्रय स्थल एवं सामुदायिक रसोई बनाए गए हैं जिसमें चिकित्सीय /शौचालय/विस्तर/ साबुन /सैनिटाइजर/भोजन /साफ साफई/एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए प्रतिपादित किया जा है जिसमें अब तक 409 व्यक्तियों को को आश्रय स्थल में रखा गया है ।

शुक्रवार तक अस्थाई आश्रय स्थलों पर आम रसोई घरों एवं अन्य स्थानों पर स्वयंसेवी धार्मिक स्वेच्छिक संस्थानों द्वारा 18 271 पैकेट एवं जिला प्रशासन एवं अन्य सरकारी संस्थाओं द्वारा 4301 पैकेट बना बनाया भोजन का वितरण किया गया
जिलाधिकारी सी इंदुमती

Leave A Reply

Your email address will not be published.