- Advertisement -

सुलतानपुर-जिले भर में घर-घर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह ‘सोनू’ द्वारा किया जा रहा है खाद्य सामग्री का वितरित

0 260

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह ‘सोनू’ व जिला पंचायत सदस्य यशभद्र सिंह ‘मोनू’ द्वारा जिले भर में घर-घर वितरित किया जा रहा है खाद्य सामग्री

सुल्तानपुर । कोरोना वायरस के महामारी का दंश झेल रहे जनता को खाद्य सामग्री मुहैया कराने के लिए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह ‘सोनू’ व जिला पंचायत सदस्य यशभद्र सिंह ‘मोनू’ ने कदम आगे बढ़ाया है ।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र में गरीब ,असहाय व जरूरतमंद व्यक्तियों को खाद्य सामग्री मुहैया कराने के लिए निरंतर कई गाड़ियों के माध्यम से प्रतिदिन करीब हजारों पैकेट खाद्य सामग्री का वितरण कराया जा रहा है । सोनू व मोनू के सहयोगियों द्वारा जिले भर में घर-घर खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है । इसी क्रम में शुक्रवार को बासी और कटावा न्याय पंचायत के खैंचिला, भटठी जरौली, पैगापुर, महदेवा, गोढ़वा, ढकवा, रामनगर, कबरी, इमलिया खुर्द, इमिलिया कला में खाद्य सामग्री की पैकेट वितरित की गई। जिसमें आटा व चावल के साथ अन्य सामग्री रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.