- Advertisement -

सुलतानपुर-डीएम व एसपी ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों का किया तूफानी दौरा,जनपद के बार्डर, खाद्यान्न गोदाम, किचन सेन्टर तथा उचित दर की दुकानों का किया आकस्मिक निरीक्षण।

0 61

डीएम व एसपी ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों का तूफानी दौरा में जनपद सीमा बार्डर, खाद्यान्न गोदाम, किचन सेन्टर तथा उचित दर की दुकानों का किया आकस्मिक निरीक्षण।सामुदायिक रसोई केन्द्र पर डीएम व एसपी तथा विधायक कादीपुर द्वारा निरीक्षण कर भोजन का लिया टेस्ट।डीएम व एसपी व विधायक कादीपुर द्वारा गरीबों को राशन किट का किया गया वितरण।मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में राघवेन्द्र कुमार सिंह ने 11,000/- रूपये का चेक डीएम को भेंट।

        सुलतानपुर 09 अप्रैल/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना के साथ आज पूर्वान्ह में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी संक्रमण को रोकने, बचाव, राहत व लाॅक डाउन का जायजा लेने नगर क्षेत्र के गोलाघाट, पाचोपीरन होते हुए लो0नि0वि0 निरीक्षण भवन कादीपुर पहंुचकर सार्थक फाउण्डेशन द्वारा बनाये गये राशन किट 66 गरीब व पात्र व्यक्तियों को तथा 5000 मास्क का वितरण डीएम, एसपी व विधायक कादीपुर राजेश गौतम द्वारा किया गया। इसके पश्चात राघवेन्द्र कुमार सिंह ने 11,000/- रूपये का चेक मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में डीएम को भेंट किया। तत्पश्चात नगर पंचायत कादीपुर में बनाये गये सामुदायिक रसोई केन्द्र, सूरापुर बार्डर, उचित दर की दुकानें तथा गोदाम आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। 

विधायक कादीपुर, डीएम व एसपी ने नगर पंचायत कादीपुर के सामुदायिक रसोई केन्द्र का निरीक्षण कर स्वयं खाना खाकर देखा और उसकी गुणवत्ता को की जाॅच की, जिसमें पाया कि खाना बहुत ही स्वदिष्ट व अच्छा बना था। इस कम्युनिटी किचन सेन्टर के माध्यम से लगभग 100 पात्र एवं गरीब व्यक्तियों प्रतिदिन दोनों टाइम खाना खिलाया जा रहा है।
डीएम व एसपी ने उपस्थित ग्रामीण जनों एवं सम्भ्रांत लोगों को बताया आज से सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है। प्रशासन एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा गाॅवों में भी मास्क का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी मास्क लगायें अन्यथा उनके खिलाफ दण्डानात्मक कार्यवाही होगी। इसके पश्चात विधायक कादीपुर, डीएम व एसपी ने सूरापुर, सुलतानपुर तथा जौनपुर बार्डर का निरीक्षण किया, जिसमें जिलाधिकारी ने वहां ड्यूटी पर लगे स्वास्थ्य टीम, पुलिस विभाग से जानकारी ली कि आज बार्डर के जनपद से कितने लोग आये तथा गये। यहां आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है, जिसमें सब स्वस्थ्य पाये गये। उन्होंने कहा कि बार्डर के जनपद से आने-जाने वाले लोगों का नाम, पता व मोबाइल नं0 अवश्य नोट किया करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन से अवगत कराया कि बार्डर पर लगे स्वास्थ्य टीम व पुलिस टीम को मेडिकल किट अबिलम्ब उपलब्ध करायें।
सीमा बार्डर निरीक्षण करने के पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम रानीपुर कायस्थ में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण किया, जिसमें 63 अन्त्योदय कार्ड धारक व 366 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं। कुल 429 लाभार्थियों में से 06 लोग अभी तक राशन नहीं ले गये हैं, जिनका वितरण 12 अप्रैल तक होना है। उनकों भी राशन वितरण करवाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को डीएम ने दिया। इसके पश्चात डीएम व एसपी ने क्षेत्रीय विपणन अधिकारी कादीपुर व हाट शाखा गोदाम कादीपुर का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एमआई अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि यहां से 166 कोटेदारों को राशन का वितरण किया जाता है। मौके पर उपस्थित कोटेदारों से भी जानकारी ली। सभी कोटेदारों ने बताया कि राशन समय से पूरा तौल से मिलता है, जिसमें कहीं कोई गड़बड़ी नहीं मिली। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कादीपुर को निर्देशित किया कि आप उपस्थित होकर समय से सभी कोटेदारों को राशन तौल कराकर वितरण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कादीपुर महेन्द्र कुमार, तहसीलदार कादीपुर हरिश्चन्द्र, नायब तहसीलदार श्वेता सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत कादीपुर विजय भान सिंह, ईओ

- Advertisement -

- Advertisement -

नगर पंचायत कादीपुर, सार्थक फाण्उडेशन के सचिव संदीप अग्रहरि, डाॅ0 संजीव पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष भाजपा आनन्द प्रकाश द्विवेदी, महामंत्री भाजपा घनश्याम चैहान, डाॅ0 समीर पाण्डेय सहित सम्बन्धित आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.