- Advertisement -

सुलतानपुर-डीएम व एसपी ने लाॅक डाउन के दसवें दिन नगर क्षेत्र का भ्रमण कर मस्जिद व मन्दिर पहुंचकर लिया जायजा

0 64

*डीएम व एसपी ने लाॅक डाउन के दसवें दिन नगर क्षेत्र का भ्रमण कर मस्जिद व मन्दिर पहुंचकर लिया जायजा।*

*आमजन अपने-अपने घरों में रहें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर कदापि न निकलें-डीएम।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 03 अप्रैल/सम्पूर्ण भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी संक्रमण के फैलाव को रोकने/बचाव हेतु 21 दिन का चल रहे लाॅक डाउन के दौरान आज कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने आज कलेक्ट्रेट में बनाये गये आपदा राहत कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। तत्पश्चात नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन का अनुपालन तथा साफ-सफाई व सेनेटाइजर का जायजा लेने के पश्चात लोलेपुर स्थित मस्जिद, ईदगाह व काली माता मन्दिर शाहगंज चैराहा पहुंचकर विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जायजा लिया। मौके पर निरीक्षण के दौरान मस्जिद व मन्दिर बन्द पाये गये।
डीएम व एसपी को लोलेपुर स्थित मस्जिद पर इम्तियाज अहमद नामक व्यक्ति मिले, जिन्हें लाॅक डाउन के विषय में जानकारी दी और उन्हें निर्देशित किया कि मस्जिद में सार्वजनिक तौर पर नमाज न पढ़ी जाये, बल्कि अपने-अपने घरों में मुस्लिम भाई सोशल डिस्टेन्स बनाकर नमाज अदा करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मस्जिद के बाहर एक बोर्ड लगाया जाये, जिस पर लिखा जाये कि सार्वजनिक रूप से यहां नमाज अदा नहीं होगी। इसी प्रकार मन्दिर में भी हिन्दू भाईयों से अपील की कि अपने-अपने घरों में पूजा अर्चना करें। सार्वजनिक तौर पर मन्दिर में आकर कदापि पूजा करने का प्रयास न करें। उन्होंने यह भी कहा कि लाॅक डाउन का अक्षरशः पालन करें। सभी लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें। इसी में सभी की भलाई है। उन्होंने सड़क पर आने-जाने वाले व्यक्तियों को रोक कर गहन पूंछ-ताॅछ की और अपील की कि अनावश्यक रूप से घर के बाहर कदापि न निकलें।
———————————————————————–
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.