- Advertisement -

सुलतानपुर-नागरिक का फर्ज अदा करते हुए सौरभ मिश्रा जिला मंत्री एसएफआई के

0 233

सुलतानपुर-नागरिक का फर्ज अदा करते हुए सौरभ मिश्रा जिला मंत्री एसएफआई के

- Advertisement -

शनिवार 4 अप्रैल 2020 को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की जिला कमेटी सुल्तानपुर ने एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज़ अदा करते हुए, दूसरी बार गाना मिश्र का पुरवा में पूरे गाँव में फिनॉयल आदि के माध्यम से छिड़काव करके सड़क, गली आदि को सैनिटाइज करने का काम किया । SFI जिला सुल्तानपुर के साथियों ने जिले के अलग अलग हिस्से में लॉकडाउन में फसे जरूरत मंद लोगों को राशन आदि के द्वारा मदद कर रहे हैं। पूर्व में लोगो हैंडमास्क तथा सैनिटाइजर आदि का भी वितरण किया गया है। SFI उत्तर प्रदेश ने प्रदेश भर के स्तर पर अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया है तथा लोगों की मदद कर रहे हैं। SFI सुल्तानपुर ने भी जिले के स्तर पर लॉकडाउन में फसे लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।गाँव के तमात लोग मदद कर रहे है तथा SFI के इस पहलकदमी की सराहना कर रहे हैं। इस कार्य में SFI के जिला सचिव सौरभ मिश्र
सहित प्रभात मिश्र (मिंटू) , अंकुर , नितिन , डब्लू , हर्षित , सुनील , शुभम , अमित , अंकित व अन्य लोग मौजूद रहे ।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.