- Advertisement -

सुलतानपुर-पलक ने कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए जिलाधिकारी से मिल कर सौपा 2500 मास्क,

0 190

सुल्तानपुर-

*भाजपा नेता और पूर्व मंत्री विनोद सिंह के साथ साथ उनकी बेटी पलक की समाजसेवा अनवरत जारी*

*जिलाधिकारी सी इंदुमंती को सौंपा 2500 मास्क*

*दो दिनों के भीतर पर्याप्त सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराने की जताई उम्मीद*

- Advertisement -

कोरोना से जिले को बचाने और उनके रोकथाम के लिये भाजपा नेता और पूर्व मंत्री विनोद सिंह की बेटी पलक भी अपने पिता के सहयोग के उतर चुकी हैं। कल जहां उन्होंने वनवासी छात्रावास में माहभर का राशन, सब्जियां,मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया था, वही आज वे विनोद सिंह के सहयोगी राजेश पांडेय के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और जिलाधिकारी सी इंदुमंती को 2500 मास्क दिया। ताकि लोगों को इस कोरोना वायरस की महामारी से बचाने जिला प्रशासन की मदद कर सकें। बताते चलें कि पलक बीटेक के साथ साथ हैदराबाद से एमबीए भी कर चुकी हैं। फिलहाल उनका पूरा ध्यान सुल्तानपुर में ही केंद्रित है कि किसी भी तरीके से यहां के लोगों को जागरूक करने के साथ साथ इस महामारी की चपेट में आने से बचाया जा सके। वहीं विनोद सिंह की बेटी पलक ने कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में वो और उनका पूरा परिवार पूरे तन मन धन से सुल्तानपुर वासियों के हमेशा तैयार था, है और आगे भी रहेगा। जिस भी तरीके से इस महामारी से निपटने के लिये होगा वो और उनका परिवार हमेशा तैयार मिलेगा।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.