सुलतानपुर-पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने PM को लिखा पत्र,कोरोना पर नर्स,वार्डबॉय सफाईकर्मियों को दी बधाई
https://youtu.be/QdN0tEERKkc
सुलतानपुर-पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने PM को लिखा पत्र,कोरोना पर नर्स,वार्डबॉय सफाईकर्मियों को दी बधाई
लॉक डाउन प्रथम फेज के सफल समापन पर मंगलवार को भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। मोदी जी को लिखे पत्र में विनोद सिंह ने सही समय पर लॉक डाउन करने के लिये आभार जताते हुये कहा कि अगर 25 मार्च को आपके द्वारा त्वरित लॉकडाउन का निर्णय न लिया गया होता तो विश्व में सबसे खराब दशा हमारे देश की होती।3मई तक लॉक डाउन बढ़ाने का स्वागत किया ,वही जिलाधिकारी सी इंदुमंती, पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सी बी एन त्रिपाठी समेत तमाम 40 अधिकारियों और स्वयं सेवी संगठनों को लिखे पत्र में उन्होने लॉकडाउन प्रथम फेज में अच्छा कार्य करने के लिये उनकी सराहना की है और अपनी ओर से उन्हें बधाई और शुभकामनायें दी हैं। विनोद सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग में लगे डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स, वार्डबॉय और सफाई कर्मी जिस तरीके से बिना अपने जान की परवाह न किये लोगों के सेवाभाव में लगे हुये हैं,उनकी जितनी तारीफ की जाय उतनी कम है।