- Advertisement -

सुलतानपुर-बल्दीराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता,2दिन पूर्व पारा बाजार में मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,

0 45

सुलतानपुर-बल्दीराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता,2दिन पूर्व पारा बाजार में मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 15 ग्राम स्मैक,9 मोबाइल व 13 चार्जर के साथ मोहम्मद गुलशेर व मोहम्मद सैफ निवासी पारा बाजार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार


सराहनीय कार्य दिनांक 10/04/2020 थाना बल्दीराय सुलतानपुर
आज दिनांक 10/04/2020 को थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर में बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा 15 ग्राम स्मैक व 9 अदद मोबाईल व 13 अदद चार्जर के साथ दो नफर अभियुक्त को गिरफ्तार

- Advertisement -

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निर्देशन मे बल्दीराय पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम पारा बाजार से 15 ग्राम स्मैक के साथ समय 09.10 बजे दो नफर अभियुक्तगण (1)मो0 गुलशेर पुत्र मो0 इदरीश निवासी पारा बाजार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर (2)सैफ पुत्र माजिद हुसैन निवासी पारा बाजार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध मु0अ0सं0 70/20,71/20 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । उपरोक्त अभियुक्तगण थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 69/20 धारा 457/380 भादवि के वांछित है जिनसे 9 अदद मोबाईल व 13 अदद चार्जर बरामद किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
(1)मो0 गुलशेर पुत्र मो0 इदरीश निवासी पारा बाजार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर (2)सैफ पुत्र माजिद हुसैन निवासी पारा बाजार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
बरामदगी-
अभियुक्त के कब्जे से 15 ग्राम स्मैक बरामद होना एवं9 अदद मोबाईल व 13 अदद चार्जर बरामद होना
गिरफ्तारी का स्थान-
दाता करीम शाह मजार से लगभग 100 कदम पहले वहदग्राम पारा बाजार थाने से दूरी 6 किमी दिशा दक्षिण क्षेत्र प्रथम थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
पुलिस टीम

  1. उ0नि0 नूतन स्वरूप थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
    2. हे0का0 कमलेश पटेल थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
    3. का0 नीरज कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
    4. कां0 शुभम वर्मा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
Leave A Reply

Your email address will not be published.