- Advertisement -

सुलतानपुर-भाजपा ने लाॅकडाउन के 35 वें दिन ऐसे निराश्रित परिवारों की मदद की मुहिम जारी रखी जो किसी भी सरकारी योजनाओं का इमदाद नहीं पाते

0 86

भाजपा ने लाॅकडाउन के 35 वें दिन ऐसे निराश्रित परिवारों की मदद की मुहिम जारी रखी जो किसी भी सरकारी योजनाओं का इमदाद नहीं पाते

- Advertisement -

सुलतानपुर। सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी के सौजन्य से लाॅकडाउन के 35 वें दिन भी ऐसे गरीब व निराश्रित परिवारों की अनवरत मदद की जा रही है जो किसी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पा रहे हैं।आज सांसद मेनका संजय गांधी के सौजन्य से जयसिंहपुर व दूबेपुर क्षेत्र में 100 नमों राशन किट ऐसे निराश्रित परिवारों को उपलब्ध कराई गई जो सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं पा रहे थें।

वही पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने नगर क्षेत्र में 15 तथा लंभुआ क्षेत्र में विधायक देवमणि द्विवेदी के संयोजन में 24 नमों राशन किट, 150 गमछा व 400 मास्क तथा राम दुलार पाठक द्वारा धनपतगंज व कूरेभार क्षेत्र में 51 राशन किट का वितरण किया गया। लाॅकडाउन के 35 वें दिन कुल 190 नमों राशन किट का वितरण किया गया।

- Advertisement -

प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने जयसिंहपुर मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा के संयोजन में 10 सेक्टरों के लगभग 50 गांवों में 75 निराश्रित परिवारों को नमों राशन किट उपलब्ध करायी जो सरकार की किसी योजना का फायदा नही पा रहे हैं। इन निराश्रित परिवारों का चयन भाजपा के सेक्टर संयोजक व बूथ अध्यक्ष के द्वारा किया गया। इस दौरान मण्डल महामंत्री रत्नेश तिवारी, रामकेश यादव, धर्मदेव शुक्ला आदि उपस्थित रहे।इसी क्रम में दूबेपुर ब्लाक में सूचना मिलने पर 25 निराश्रित परिवारों को नमों राशन किट तथा नगर मे पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल द्वारा 15 गरीब परिवारों को राशन किट उपलब्ध करायी

भाजपा नेता व पूर्व मंत्री विनोद सिंह के सौजन्य से उनके सहयोगी राजेश पांडेय ने लाॅकडाउन के 35 वें दिन भी मुहिम को जारी रखते हुए आज लंभुआ विधानसभा के कोयरीपुर, लंभुआ, चांदा, भदैंया , कामतागंज, हनुमानगंज, दूल्हापुर आदि क्षेत्र में भाजपा पदाधिकारियों व संभ्रांतजनों को 6500 मास्क, 700 सैनेटाइजर, 600 साबुन व 100 ग्लब्स उपलब्ध कराया।

लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी के संयोजन व निर्देश पर प्रदीप दुबे एवं सुरेश शर्मा द्वारा मुकुंदपुर , विष्णु देवपुर एवं रानीपुर में 150 गमछा एवं 200 मास्क वितरित किया गया।वही चिंतामणि द्विवेदी, संजीव पांडे एवं बृजेश मिश्रा द्वारा शाहगढ़ कुटिया में 24 लोगों को राशन किट दी गई एवं 200 मास्क वितरित किया गया।

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य बबिता तिवारी आज अपनी महिला मोर्चा की टीम के साथ घर में फेस मास्क तैयार करने के अभियान में लगी हुई है। बबिता तिवारी ने बताया कि 1000 मास्क तैयार करने के बाद इसका वितरण जरूरतमंदो के बीच किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.