- Advertisement -

सुलतानपुर-भाजपा ने लाॅकडाउन के दौरान 2000 से अधिक बूथों पर जरूरतमंदो तक पहुँचाई राहत सामग्री, पीएम केअर फण्ड में दिया 22 लाख 99 हजार 329 ₹

0 45

भारतीय जनता पार्टी ने लाॅकडाउन के दौरान 2000 से अधिक बूथों पर कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जरूरतमंदो तक पहुँचाई राहत सामग्री, पीएम केअर फण्ड में दिया 22 लाख 99 हजार 329 ₹

सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वायरस के कारण हुए लाॅकडाउन के दौरान पिछले 15 दिनों से सामाजिक दायित्वों का मोर्चा पूरे शिद्दत से संभाले हुए हैं।भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर कि कोई गरीब, निराश्रित, दिव्यांग, मजदूर भूखा न रहे अपने संगठन के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं के माध्यम से बूथ स्तर तक जरूरतमंदो को राशन किट ,लंच पैकेट आदि की सुविधाओं को मुहैया करा रही है।

- Advertisement -

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा एवं पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं राहत सामग्री वितरण के जिला संयोजक प्रवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि पार्टी ने पूरे जिले में अपने 26 मण्डल अध्यक्षों के माध्यम से अब तक लगभग 2000 बूथों पर 8865 भोजन पैकेट 3141 नमो राशन किट , 6400 मास्क , 3200 साबुन , 1470 सेनेटाइजर की सुविधा मुहैया करायी है।

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा एवं जिला महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी के तरफ से पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्त्ताओं को पीएम केअर फण्ड में मदद करने का आह्वान किया गया था। जिसके क्रम में कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों के माध्यम से 22 लाख 99 हजार 329 ₹ आन लाइन /चेक/ड्राफ्ट के माध्यम से पीएम केअर फण्ड में भेजा जा चुका है।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि पार्टी ने बूथ स्तर के जरूरतमंदो तक मदद पहुँचाने के लिए जिला, मण्डल व सेक्टर स्तर पर टीम बनाई है। यह टीम लगातार जरूरतमंदो तक आवश्यक सामग्री मुहैया करा रही है।पार्टी पहले ही राहत सामग्री वितरण संयोजकों के नम्बर जारी कर चुकी है। पार्टी ने पीएम केअर फण्ड के लिए भी जिला स्तर व विधानसभा स्तर पर मानीटरिंग टीम बनायी है।जो पार्टी कार्यकर्ताओं से पीएम केअर फण्ड में अधिक से अधिक मदद का आह्वान कर रही है।

- Advertisement -

पीएम केयर फण्ड में अब तक सांसद मेनका संजय गांधी ने ₹100000 सुल्तानपुर विधायक सूर्यभान सिंह ने ₹121000 उनके पुत्र रूपेश ने 51 हजार रुपए , नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल 25 हजार, सुशील त्रिपाठी 11 हजार रूपये सहित जिला पदाधिकारियों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों ने अब तक 22 लाख 99 हजार 329 ₹ भेजे जा चुके चुके है।

लाॅकडाउन के दौरान कोई गरीब, निराश्रित, दिव्यांग , श्रमिक भूखा न रहे की चिंता करते हुऐ प्रतिदिन होने वाले राशन सामग्री वितरण के क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी के राहत सामग्री वितरण प्रमुख प्रवीन कुमार अग्रवाल ने आज शास्त्री नगर वार्ड स्थित मंदिर प्रांगण में संजय सिंह सोमवंशी ,सभासद मनोज चतुर्वेदी ,अजय सिंह , विजय सिंह डब्बू, हनुमान त्रिपाठी ,सचिन चोपड़ा, मोहित साहू आदि की उपस्थिति में पात्र परिवारों के सदस्यों को नमो राशन किट का वितरण किया।

प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि संगठन के साथ साथ, सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह , शहर विधायक प्रतिनिधि रूपेश सिंह, लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, सदर विधायक प्रतिनिधि लाखन सिंह लगातार जरूरतमंदो तक राशन किट, लंच पैकेट जरूरतमंदो तक पहुँचा रहे है। पार्टी व उनके जनप्रतिनिधियों को जैसी ही जरूरतमंदो की जानकारी प्राप्ति होती है वहा पर तत्काल राशन आदि की सुविधाओं को मुहैया करा दिया जाता है।

इसी क्रम सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह को जैसे ही जानकारी मिली कि नगर के गभड़िया स्थित दिव्यांगो की एक संस्था राष्ट्रीय अमर दिव्यांग सेवा समिति में बच्चों के लिए राशन सामग्री की दिक्कत आ रही है, उन्होंने वहां पहुंच कर 40 दिव्यांग बच्चों के लिए नमों राशन किट उपलब्ध करायी। सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह ने संस्था प्रमुख से कहा कोई मुश्किल हो फोन पर बताये।

वही शहर विधायक सूर्यभान सिंह के संयोजन में भाजपा नेता रूपेश सिंह ने संघ जिला प्रचारक प्रवेश जी , भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामभवन मिश्रा , पूर्व जिला महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा, लोहरामऊ मंडल अध्यक्ष सतीश सिंह, मण्डल अध्यक्ष धनपतगंज संदीप तिवारी, दूबेपुर मण्डल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव की उपस्थित में लगभग 50 गांवो, पुरवों में जाकर जरूरतमंदो को राशन किट का वितरण किया। जिसमें धर्मदासपुर, दुबेपुर, पितांबरपुर कला, तिवारीपुर, उत्तरी अहलदादपुर, लोहरामऊ, बिसानी, लखनपुर, रामनगर बनकट, उगई पुर, प्यारेपट्टी, गोढ़वा, तिवारीपुर (कटावा) खाई चला, बांसी, करोंदिया देहात, रामापुर, बनकेपुर, दादूपुर, दुबेपुर, लौहर दक्षिण, बहलोलपुर, भाई, रामापुर, बहादुरपुर, अका रीपुर, पुरखीपुर, इछुरी, चतुरपुर सैदखानपुर, धनजई, चमरूपुर, जगदीशपुर, कनैला, अतरसुमाकला, पांडे का पुरवा, शिव हरिया, अमऊ , जासरपुर, मनीपुर पटना, जोली मीरगंज, भरथीपुर , विरैता, वैदहा गांव एवं नगर के विवेक नगर, निराला नगर, विनोवापुरी, ठठेरी बाजार, सिरवारा रोड, नेशनल टॉकीज आदि है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.