- Advertisement -

सुलतानपुर-मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति ने की पीएम व सीएम से कोरोना वायरस से सुरक्षा किट व बीमे की मांग

0 291

पत्रकारों ने की पीएम व सीएम से कोरोना वायरस से सुरक्षा किट व बीमे की मांग

- Advertisement -

सुल्तानपुर, 09 अप्रैल। जिले के पत्रकार संगठन *मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति ने* प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कोरोना महामारी से बचाव के लिए सुरक्षा किट तथा चिकित्सा सहयोगियों की भांति बीमा दिए जाने की मांग की है।
 संगठन के संयोजक विजय पांडेय व सह संयोजक सत्य प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा है कि देश में तेजी से फैल रहे कोरोना की महामारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर नागरिक का ध्यान रखा है। इस महामारी में संक्रमितों का इलाज करने वाले चिकित्सको व सहयोगी चिकित्सा स्टाफ के लिए दुर्घटना की स्थिति में 50 लाख तक के बीमें की घोषणा कर घरती के भगवान को बहुत बड़ी राहत दी है। ऐसे में पत्रकार भी अपना जीवन दाँव पर लगाकर समाज और सरकार की सकारात्मक भूमिका को जनता तक पहुंचाँने के लिए काम कर रहे हैं। आमजन  महामारी को लेकर किसी भ्रम में न रहे इसके लिए उसे महामारी से बचाव के उपाय व सरकार के बचाव की जानकारी भी लोगो तक पहुँचा रहे है। इस सब करने में पत्रकार और उनका परिवार एक बड़े खतरे से खेल रहा है।
 पत्रकारों का भी एक परिवार है जो उनकी कुशलता की ईश्वर से लगातार प्राथना कर रहा है। हालांकि पत्रकार हर सम्भव बचाव को पूरी तरह से अपना रहे है किंतु वह चिकित्सा के जानकार नही है।  

उन्होंने पीएम एवं सीएम से पत्रकारों के जीवन के बचाव के लिए बचाव किट व घटना दुर्घटना की स्थिति में कम से 50 लाख का बीमा कराये जाने की मांग की है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.