- Advertisement -

सुलतानपुर-माल्यार्पण व पुष्प वर्षा के साथ आरती उतार कर पूर्व चेयरमैन प्रवीन कुमार अग्रवाल ने किया सफाई कर्मियों का स्वागत,

0 183

आरती उतार एवं माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर पूर्व चेयरमैन प्रवीन कुमार अग्रवाल ने सफाई कर्मियों का किया स्वागत,पीएम मोदी की अपील पर 30 कोरोना वैरियर्स को मास्क के लिए गमछा व राशन किट किया वितरित

(सुल्तानपुर)वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए जी जान से जुटे डॉक्टर, पुलिसकर्मी तथा सफाई कर्मी आदि का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पूर्व चेयरमैन व जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्रवीण कुमार अग्रवाल ने आज तकरीबन 30 सफाई कर्मियों का स्वागत और सम्मान किया ।नमक मंडी स्थित आवास के सामने पूर्व चेयरमैन ने करोना वैरीयर्स(योद्धा) के रूप में जुटे सफाई कर्मियों पर फूल वर्षा कर स्वागत किया ।इससे पूर्व सभी की आरती हुई। वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मियों के पक्ष में उनका मनोबल बढ़ाया। पूर्व चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल में प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर सभी को मास्क के रूप में अंग वस्त्र दिया साथ ही राशन किट (नमो किट) देते हुए उनको नमन किया ।एक सवाल के जवाब में पूर्व चेयरमैन अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी का संदेश है कि लोग यदि मास्क के रूप में गमछा मुंह पर लपेटकर मास्क बना सकते हैं,जिसपर अमल करना चाहिए।पूर्व चेयरमैन ने बताया कि कोरोना वेरियर्स के रूप में सेवा दे रहे पुलिस बल, स्वास्थ्य कर्मी आदि का भविष्य में सम्मान किया जाएगा ।उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि लॉक डाउन का पालन करें ।घर में रहे -सुरक्षित रहें ।बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर मास्क लगाकर निकलें। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल अपने पिता रामनिवास अग्रवाल जी(पूर्व चैयरमैन) की देखरेख में सफाई कर्मियों का स्वागत किया ।इस मौके पर स्थानीय सभासद मनीष जायसवाल ,राजेंद्र कसौधन, मोहम्मद निसार, सत्यनारायण मोदनवाल ,दिनेश कसौधन, रेखा निषाद ,राम नारायण जयसवाल, भाजपा के पूर्व महामंत्री संजय सिंह सोमवंशी ,नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल ,महामंत्री प्रवीण मिश्र ,नामित सभासद मनोज चतुर्वेदी समेत कई रहे ।सम्मान के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखा गया।

- Advertisement -

- Advertisement -

भाजपा के राहत सामग्री वितरण के जिला संयोजक प्रवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि लाॅकडाउन के 19 वें दिन भी भाजपा कार्यकर्त्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने जरूरतमंदो तक राशन किट आदि पहुँचाने की मुहिम जारी रखी।आज 39 बूथों पर भाजपा कार्यकर्त्ताओं व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से 104 पैकेट भोजन किट एवं 304 पैकेट राशन किट जरूरतमंदो तक पहुँचायी गयी।सदर विधायक सीताराम वर्मा ने जयसिंहपुर क्षेत्र में 50 जरूरतमंदो तक व शहर विधायक सूर्यभान सिंह के संयोजन में भाजपा नेता रूपेश सिंह ने 42 पैकेट राशन किट जरूरतमंदो तक पहुँचायी ।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि संगठन कार्यकर्त्ताओं व पदाधिकारियों के माध्यम से धनपतगंज क्षेत्र में 50 भोजन पैकेट व 50 नमों राशन किट , लोहरामऊ क्षेत्र में मण्डल अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के संयोजन में 50 नमों राशन किट, दूबेपुर में 4 राशन किट, मोतिगरपुर क्षेत्र में मण्डल अध्यक्ष डॉ आर. के. विश्वास के संयोजन में 50 भोजन पैकेट , नगर पंचायत कोयरीपुर में 85 पैकेट राशन किट एवं कूरेभार क्षेत्र में मण्डल अध्यक्ष संदीप पाण्डेय के संयोजन में 20 पैकेट राशन किट जरूरतमंदो तक पहुंचायी गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.