सुलतानपुर-मुख्यमंत्री ने की अपील उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड में करें सहयोग।
मुख्यमंत्री जी ने समस्त जनप्रतिनधियों, संस्थाओं, उद्योगों तथा आम जनता से अपील की कि राज्य स्तर पर उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड में करें सहयोग।
सुलतानपुर 11 अप्रैल/ सम्पूर्ण विश्व में फैली कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक ‘‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड‘‘ की स्थापना की गयी है, जिसका उपयोग जन सामान्य को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करानें तथा प्रदेश के राजकीय चिकित्सा विश्व विद्यालयों/राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों तथा राजकीय चिकित्सालयों में अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं अन्य आवश्यक उपभोग्य सामग्री के क्रय हेतु किया जायेगा। मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियों, संस्थानों, उद्योगों तथा आम जनता से अपील की गयी है कि अधिक से अधिक मात्रा में बढ़-चढ़ राज्य सरकार की इस पहल में अपना सहयोग प्रदान करें।
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि इस फण्ड में किसी भी राजकीय अथव निजी कम्पनी द्वारा दान स्वरूप, किसी भी राजकीय अथवा निजी कम्पनी द्वारा कम्पनी की सामाजिक जिम्मेदारी मद से, किसी भी निजी व्यक्ति द्वारा दान स्वरूप, किसी भी संस्था, संगठन, समिति, ट्रस्ट, फर्म, व्यापारिक संगठन, औद्योगिक संगठन, गैर सरकारी संस्था एवं स्वयं सेवी संस्था द्वारा दान स्वरूप, किसी भी सांसद द्वारा अपनी सांसद निधि से, किसी भी विधायक द्वारा अपनी विधायक निधी से, किसी भी अन्य स्रोत से, जो सरकार द्वारा उचित समझा जाये। स्रोतों से धनराशि जमा की जा सकेगी।
इस फण्ड के संचालन हेतु एक बैंक खाता, उत्तर प्रदेश सचिवालय, लखनऊ स्थित भारतीय स्टेट बैंक में खोला गया है, जिसका विवरण निम्नवत है- Uttar Pradesh Covid Care Fund, State Bank Of India Civil Secretariat Branch Lucknow, A/C No. 39245983072, IFSC Code- SBIN0006893 है, जिस पर जिला पंचायतें, जिला पंचायत निधि से उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड में योगदान कर सकती हैं।
उन्होंने बताया कि इस फण्ड में निम्न माध्यमों से सहयोग किया जा सकता है यथा- Internet Banking(SBI and Other Banks), Credit Card (All Banks), SBI Challan (Cash/Cheque/transfer), NEFT/RTGS, UPI, Debit Card (SBI and Other Banks) इस फण्ड में राहत आयुक्त, उत्तर प्रदेश की सरकारी वेबसाइट rahat.up.nic.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से भी धनराशि जमा की जा सकती है।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।