- Advertisement -

सुलतानपुर-मुख्यमंत्री राहत कोष में पशुपालन अधिष्ठान सुलतानपुर द्वारा रू0 1,99,500/- की धनराशि सीधे कार्मिकों के वेतन कटौती कर भेजी गयी ।

0 44

मुख्यमंत्री राहत कोष में पशुपालन अधिष्ठान सुलतानपुर द्वारा रू0 1,99,500/- की धनराशि सीधे कार्मिकों के वेतन कटौती कर भेजी गयी ।

- Advertisement -

       सुलतानपुर 07 अप्रैल/ पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के गम्भीर संक्रमण के दौरान गुजर रहा है और इसका प्रभाव अब भारत में भी व्यापक स्तर पर बढ़ने लगा है, जिसके रोकथाम एवं बचाव हेतु भारत सरकार के साथ-साथ उ0प्र0 सरकार भी आवश्यक कदम उठा रही है। इसे दृष्टिगत रखते हुए ‘‘डा. रमाशंकर सिंह मुख्य पशुचित्साधिकारी‘‘ सुलतानपुर अधिष्ठान में  पशुचिकित्साविदों से रू 3000/- की दर से वरिष्ठ पशुधन प्रसार अधिकारियों से 2000- की दर से पशुधन प्रसार अधिकारियों से 1500 की दर से वेटनरी फार्मासिस्ट से 2000 की दर से एवं कार्यालय स्टाफ से 1000 की दर से माह मार्च, 2020 के वेतन से कुल धनराशि रू0 1,99,500/- (रूपया एक लाख निन्यानबे हजार पांच सौ ) कार्मिकों के सहमति पर ‘‘मुख्यमंत्री राहत  कोष‘‘ में  कल कोषागार के माध्यम से भेज दी गयी।
      यह जानकारी डा. रमाशंकर सिंह, सीवीओ एवं श्री ज्ञान प्रकाश पाण्डेय द्वारा दी गयी।।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.