सुलतानपुर-रविवार को अपरान्ह जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की हुई बैठक आयोजित
सुल्तानपुर 12 अप्रैल / आज रविवार को अपरान्ह 12-00 बजे मा0उच्चतम न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश तनवीर अहमद के आदेशानुसार जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक आयोजित की गई ,जिसमें जिलाधिकारी सुल्तानपुर सी0 इंदुमती , पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर शिव हरी मीना, जिलाधिकारी अमेठी के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी अमेठी, पुलिस अधीक्षक अमेठी के प्रतिनिधि अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी , हरीश कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , सतीश कुमार मगन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुल्तानपुर तथा अधीक्षक जिला कारागार सुल्तानपुर अमिता दुबे उपस्थित रहे ।
इस बैठक में सर्वप्रथम 436a से संबंधित विचाराधीन बंदियों पर विचार विमर्श किया गया तथा उन्हें अंतरिम अथवा पेरोल पर रिहा किए जाने हेतु समिति के कार्यो की समीक्षा की गई । इसके अतिरिक्त मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित बंदियों से संबंधित समस्त आदेशों पर विचार विमर्श कर जिला कारागार सुल्तानपुर निरुद्ध बंदियो को अंतरिम बेल पर रिहा किए जाने पर विचार विमर्श किया गया ।
यह जानकारी सतीश कुमार मगन ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,सुल्तानपुर द्वारा दी गई ।
उपरोक्त के अतिरिक्त मा0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं मा0जनपद न्यायाधीश तनवीर अहमद के आदेशानुसार सतीश कुमार मगन ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,सुल्तानपुर द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,सुल्तानपुर के अंतर्गत कार्यरत पैरा लीगल वालंटियर को अपने-अपने क्षेत्रों में गरीब समुदाय के व्यक्तियों को कोरोनावायरस कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए उनकी मदद करने तथा कोरोना के बचाव के बारे में उनकी मदद करने के लिए आदेश जारी किया गया तथा इसका अनुपालन सुनिश्चित किए जाने हेतु सभी पैरा लीगल वालंटियर को निर्देश दिए गए ।